नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी आम बजट 2020-21 के संबंध में नई दिल्ली में सोमवार से विभिन्न हितधारक समूहों के साथ अपने बजट पूर्व का परामर्श शुरू करेंगी. वित्त मंत्रालय ने रविवार को ट्वीट की श्रृंखला के जरिए यह जानकारी दी.
ट्वीट के अनुसार, "केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण आगामी आम बजट 2020-21 के संबंध में नई दिल्ली में कल, 16 दिसंबर, 2019 से विभिन्न हितधारक समूहों के साथ अपने बजट पूर्व परामर्श शुरू करेंगी."
"अगले कुछ दिनों में, वित्त मंत्री स्टार्ट-अप्स, फिनटेक एंड डिजिटल, फाइनेंशियल सेक्टर, कैपिटल एमकेटीएस, इंडस्ट्री, सर्विसेज एंड ट्रेड, एग्रीकल्चर एंड एग्रो प्रोसेसिंग, सोशल सेक्टर, वाटर एंड सेनिटेशन, ट्रेड यूनियन और लेबर यूनियन, उद्योगपतियों, स्टेकहोल्डर ग्रुप्स, इंफ्रा, ऊर्जा और अर्थशास्त्री से मिलेंगी."