दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सीतारमण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ 14 अक्ट्रबर को करेंगी बैठक

इसमें दबाव में चल रहीं गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को कोष प्रवाह की भी समीक्षा किये जाने की उम्मीद है. बैंक एनबीएफसी और आवास वित्त कंपनियों की संपत्ति खरीद से संबद्ध आंशिक ऋण गारंटी योजना और बाजार से कोष जुटाने के मामले में रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं.

सीतारमण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ 14 अक्ट्रबर को करेंगी बैठक

By

Published : Oct 9, 2019, 11:58 PM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ अगले सप्ताह बैठक करेंगी. बैठक में कर्ज देने के मामले में प्रगति समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. सूत्रों के अनुसार बैठक 14 अक्टूबर को होगी.

इसमें दबाव में चल रहीं गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को कोष प्रवाह की भी समीक्षा किये जाने की उम्मीद है. बैंक एनबीएफसी और आवास वित्त कंपनियों की संपत्ति खरीद से संबद्ध आंशिक ऋण गारंटी योजना और बाजार से कोष जुटाने के मामले में रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं.

इसके अलावा बैठक में देश भर में 250 जिलों में ग्राहकों तक पहुंच कार्यक्रम के पहले चरण की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. एक महीने से भी कम समय में सीतारमण की सार्वजनिक क्षेत्र के सीईओ के साथ दूसरी बैठक है.

ये भी पढ़ें:आरबीआई ने लक्ष्मी विलास बैंक का इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के साथ विलय के प्रस्ताव को खारिज किया

कृषि, वाहन, आवास, एमएसएमई, शिक्षा और व्यक्तिगत श्रेणी में कर्ज उपलब्ध कराने के लिये 'लोन मेला' का पहला चरण सात अक्टूबर को समाप्त हुआ. दूसरा चरण दिवाली से ठीक पहले 150 जिलों में 21 अक्टूबर से 245 अक्टूबर को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details