नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ अगले सप्ताह बैठक करेंगी. बैठक में कर्ज देने के मामले में प्रगति समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. सूत्रों के अनुसार बैठक 14 अक्टूबर को होगी.
इसमें दबाव में चल रहीं गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को कोष प्रवाह की भी समीक्षा किये जाने की उम्मीद है. बैंक एनबीएफसी और आवास वित्त कंपनियों की संपत्ति खरीद से संबद्ध आंशिक ऋण गारंटी योजना और बाजार से कोष जुटाने के मामले में रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं.