दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वित्त आयोग ने सीतारमण को दी 2020-21 की रिपोर्ट - Lallantop

वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, "15वें वित्त आयोग के चेयरमैन एन.के.सिंह ने आयोग के अन्य सदस्यों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वित्तमंत्री से मुलाकात की और उन्हें वित्त वर्ष 2020-21 के लिये आयोग की रिपोर्ट दी."

वित्त आयोग ने सीतारमण को दी 2020-21 की रिपोर्ट
वित्त आयोग ने सीतारमण को दी 2020-21 की रिपोर्ट

By

Published : Dec 7, 2019, 12:31 PM IST

नई दिल्ली: वित्त आयोग ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिये अपनी रिपोर्ट शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपी.

एन.के.सिंह की अध्यक्षता वाले आयोग ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति को रिपोर्ट दी थी. वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, "15वें वित्त आयोग के चेयरमैन एन.के.सिंह ने आयोग के अन्य सदस्यों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वित्तमंत्री से मुलाकात की और उन्हें वित्त वर्ष 2020-21 के लिये आयोग की रिपोर्ट दी."

ये भी पढ़ें-जीडीपी में गिरावट अभूतपूर्व नहीं है: सरकार

15वें वित्त आयोग का गठन राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत 27 नवंबर 2017 को किया था. आयोग को एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2025 तक के लिये सुझाव देने का काम दिया गया था. राष्ट्रपति की अधिसूचना में आयोग के संबंध में विस्तृत संदर्भ सामग्री दी गयी थी.

वित्त आयोग ने सीतारमण को दी 2020-21 की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details