नई दिल्ली :देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रवाह अप्रैल-नवंबर, 2020 के दौरान 37 प्रतिशत बढ़कर 43.85 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
चालू वित्त वर्ष के पहले आठ के दौरान कुल एफडीआई (पुन: निवेश की गई आय सहित) 22 प्रतिशत बढ़कर 58.37 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
मंत्रालय ने बुधवार को कहा, 'एफडीआई इक्विटी प्रवाह चालू वित्त वर्ष के पहले आठ में 43.85 अरब डॉलर रहा है. यह किसी वित्त वर्ष के पहले आठ माह का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. पिछले वित्त 2019-20 के पहले आठ की तुलना में यह 37 प्रतिशत अधिक है. इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले आठ माह में देश में 32.11 अरब डॉलर का एफडीआई आया था.'