दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कंपनी के कारोबारी मॉडल में अत्यधिक ऋण का होना बुनियादी समस्या का सूचक है: एसबीआई कार्यकारी - SBI executive

एसबीआई के वाणिज्यिक ग्राहक समूहों के प्रबंध निदेशक अरिजीत बसु ने कहा कि दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) ने कॉरपोरेट क्षेत्र और बैकों को बराबर का मौका दिया है.

कंपनी के कारोबारी मॉडल में अत्यधिक ऋण का होना बुनियादी समस्या का सूचक है: एसबीआई कार्यकारी
कंपनी के कारोबारी मॉडल में अत्यधिक ऋण का होना बुनियादी समस्या का सूचक है: एसबीआई कार्यकारी

By

Published : Oct 25, 2020, 12:09 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक वरिष्ठ कार्यकारी ने शनिवार को कहा कि किसी कंपनी के कारोबारी मॉडल में क्षमता से अधिक कर्ज का का होना बुनियादी समस्या का सूचक है.

एसबीआई के वाणिज्यिक ग्राहक समूहों के प्रबंध निदेशक अरिजीत बसु ने कहा कि दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) ने कॉरपोरेट क्षेत्र और बैकों को बराबर का मौका दिया है.

ये भी पढ़ें-माइक्रोमैक्स 3 नवंबर को लॉन्च करेगा 'इन' सीरीज स्मार्टफोन

वह आईसीएआई के भारतीय दिवाला पेशेवर संस्थान (आईआईआईपीआई) द्वारा आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में बोल रहे थे. यह सम्मेलन शनिवार से शुरू हुआ.

उन्होंने कहा, "किसी कंपनी के कारोबारी मॉडल में क्षमता अधिक का ऋण का होना बुनियादी समस्या का सूचक है."

बसु ने कर्ज नहीं चुकाने वाली कंपनियाों से निपटने में दिवाला कानून की उपयोगिता को रखांकित करते हुए कहा, "अगर आपके (कंपनी के) पास मजबूत ऋण समाधान योजना नहीं है, तो हमारे (बैंकों) पास आईबीसी के तहत एक व्यवहार्य समाधान योजना है."

भारतीय ऋण सोधन-अक्षमता एवं दिवाला बोर्ड (आईबीबीआई) की सदस्य मुकुलिता विजयवर्गिंया ने कहा कि इस संहिता का उद्येश्य कंपनियों का व्यवहार ठीक करना है और इस मोर्चे पर हमें काफी कामयाबी मिली है.

आईआईआईपीआई के अध्यक्ष अशोक हल्दिया ने कहा कि नयी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए आईबीसी को और सशक्त किया जाना चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details