मुंबई:सरकार ने बैंकों को बचाने का उपाय न किया तो कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था की हालत सुधारने की राह में इन बैंकों के फंसे कर्ज (एनपीए) का ऊंचा स्तर बड़ा रोड़ा बन सकता है.
भारतीय रिजर्व बैंक के चार पूर्व गवर्नरों ने एक पुस्तक में अपने कुछ इस तरह के विचार व्यक्त किये हैं. यह पुस्तक जल्द ही बाजार में आने वाली है. एक पत्रकार की इस पुस्तक में डॉ रघुराम राजन, डॉ वाईवी रेड्डी, डी सुब्बाराव और सी रंगराजन के विचार हैं.
भारतीय बैंकों में एनपीए का स्तर सबसे ऊंचा है. पूर्व गवर्नरों ने कहा है कि जब तक सरकार बैंकों को बचाने के लिये आगे नहीं आती है बैंकों की मौजूदा स्थिति आर्थिक पुनरूत्थान के रास्ते में बड़ा अवरोध पैदा कर सकती है.
पूर्व गवर्नर राजन ने इस स्थिति के लिये कंपनियों के (कर्ज लेकर) अत्यधिक निवेश और(कर्ज देने में) बैंकों के अतिउत्साह तथा समय रहते कार्रवाई करने में विफलता को दोषी ठहराया.
किताब में रेड्डी ने लिखा है कि एनपीए केवल एक समस्या नहीं है बल्कि यह अन्य समस्यों का परिणाम है. इसी में सुब्बाराव ने कहा है कि वह एनपीए को एक बड़ी और वास्तविक समस्या के तौर पर देखते हैं जिस पर अंकुश लगाने की जरूरत है जबकि चक्रवर्ती रंगाराजन ने वास्तविक क्षेत्र की समस्याओं के लटकते जाने को इस स्थिति के लिये जिम्मेदार ठहराया. इसके साथ ही उन्होंने आंशिक तौर पर नीतियों को भी इसकी वजह बताया और कहा कि नोटबंदी ने इस संकट को और बढ़ाया.
वरिष्ठ पत्रकार तमल बंद्योपाध्याय की इस पुस्तक "पेंडामोनियम: द ग्रेट इंडियन बैंकिंग ट्रेजडी" में सुब्बाराव कहते हैं, "हां, फंसे कर्ज की समस्या बड़ी और वास्तविक है."
लेखक ने रिजर्व बैंक के इन चारों पूर्व गवर्नरों से बातचीत कर यह पुस्तक तैयार की है. सुब्बाराव सितंबर 2008 से लेकर सितंबर 2013 तक पांच साल रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे हैं.
चारों पूर्व गवर्नरों ने कहा है कि एक और सबसे बड़ी और वास्तविक समस्या सरकार की वित्तीय तंगी की है. उनका इशारा महामारी के कारण सरकार की कमजोर वित्तीय स्थिति की तरफ था.
उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ साल के दौरान सरकार से 2.6 लाख करोड़ रुपये की नई पूंजी पाने के बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की स्थिति खराब है. इसके बावजूद इस साल सरकार बैंकों में और पूंजी डालने के लिये मात्र 20,000 करोड़ रुपये ही अलग रख पाई है. जबकि कई विश्लेषकों ने इसके लिये 13 अरब डालर यानी करीब एक लाख करोड़ रुपये की जरूरत बताई है.