दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

करार खारिज होने के बाद यूरोपीय संघ ने बिना समझौते के ब्रेक्जिट की चेतावनी दी - हॉउस ऑफ कॉमंस

ब्रिटेन की संसद में मंगलवार देर रात प्रधानमंत्री टेरेसा मे के ब्रेक्जिट करार के खारिज होने के बाद इस बात की संभावना लग रही है कि यूरोपीय संघ से ब्रिटेन बिना किसी करार के ही अलग हो जाएगा.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 13, 2019, 4:23 PM IST

ब्रसेल्स : ब्रिटेन की संसद ने मंगलवार देर रात प्रधानमंत्री टेरेसा मे के ब्रेक्जिट करार को दूसरी बार खारिज कर दिया. इससे ऐसी संभावना बन रही है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बिना किसी करार के ही अलग होगा. वहीं, यूरोपीय संघ ने मंगलवार को चेतावनी दी कि वह इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता.

ब्रिटिश संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ कॉमंस' ने 242 के मुकाबले 391 वोटों से करार को खारिज कर दिया. यूरोपीय संघ के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस परिणाम पर खेद जताया और कहा कि वे जिद पर अड़े सांसदों का वोट जीतने में टेरेसा मे की आगे कोई मदद नहीं कर पाएंगे.

अगर ब्रिटेन की संसद यूरोपीय संघ के साथ हुए समझौते को मंजूर करने में विफल रहती है और यूरोपीय संघ इस पर अधिक समय देने के लिए तैयार नहीं होता है तो ब्रिटेन 29 मार्च को यूरोपीय संघ से बिना किसी समझौते के बाहर हो जाएगा. हालांकि, यूरोपीय संघ का कहना है कि वह ब्रिटेन को और समय देने पर विचार कर सकता है.

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क के प्रवक्ता ने बताया कि टस्क को इस परिणाम पर खेद है लेकिन ब्रसेल्स की तरफ से उन्होंने चेताया है कि इससे ज्यादा कुछ कर पाना मुश्किल होगा. वहीं, यूरोपीय संघ की प्रमुख ब्रेक्जिट वार्ताकार मिशेल बार्नियर ने यही बात दोहराते हुए कहा कि ब्रसेल्स इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता.

यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लाउड जंकर की प्रवक्ता ने उनके हवाले से कहा कि अब इसका हल लंदन में ही निकलेगा क्योंकि यूरोपीय संघ इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता है. यूरोपीय संघ के राजदूतों की बैठक बुधवार की सुबह में ब्रसेल्स में होगी.
(भाषा)
पढ़ें : भारत का रूस से हथियारों का आयात 24 प्रतिशत घट…

ABOUT THE AUTHOR

...view details