दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ईएसआईसी के आंकड़े: जुलाई में 14.24 लाख नए रोजगार सृजित हुए

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की एक रिपोर्ट के अनुसार ईएसआईसी के साथ 2018-19 में कुल मिलकार 1.49 करोड़ नए नौकरीपेशा लोग जुड़े. आंकड़ों के अनुसार सितंबर, 2017 से जुलाई, 2019 के दौरान ईएसआई योजना से 2.83 करोड़ नए अंशधारक जुड़े हैं.

By

Published : Sep 26, 2019, 1:57 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:11 AM IST

ईएसआईसी के आंकड़े: जुलाई में 14.24 लाख नए रोजगार सृजित हुए

नई दिल्ली: देश में जुलाई महीने में 14.24 लाख नए रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पिछले महीने यानी जून में 12.49 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ था.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की एक रिपोर्ट के अनुसार ईएसआईसी के साथ 2018-19 में कुल मिलकार 1.49 करोड़ नए नौकरीपेशा लोग जुड़े.

आंकड़ों के अनुसार सितंबर, 2017 से जुलाई, 2019 के दौरान ईएसआई योजना से 2.83 करोड़ नए अंशधारक जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें-एडीबी ने देश की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.50 प्रतिशत किया

एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पंजीकृत होने वाले वेतन- रजिस्टर आंकड़ों पर आधारित है.

एनएसओ इन तीन निकायों के नए अंशधारकों के वेतन- रजिस्टर आंकड़े अप्रैल, 2018 से जारी कर रहा है. हालांकि, इसके लिए सितंबर, 2017 से शुरू होने वाली अवधि को लिया जा रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान ईएसआईसी से 83.34 लाख नए अंशधारक जुड़े हैं.

जुलाई में ईपीएफओ से शुद्ध रूप से 11.61 लाख नए नौकरीपेशा लोग जुड़े़ हैं. जून में यह आंकड़ा 10.75 लाख का था.

वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ईपीएफओ संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से शुद्ध रूप से 61.12 लाख नए अंशधारक जुड़े. सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान 15.52 लाख नए अंशधारक जुड़े.

आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर, 2017 से जुलाई, 2019 के दौरान ईपीएफ योजना से 2.65 करोड़ नए अंशधारक जोड़े गए.

Last Updated : Oct 2, 2019, 2:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details