नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की आज की बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों में जीएसटी की दरों में कटौती की गई है. इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी की दरों को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया.
वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल के चार्जर में भी अब 18 फीसदी के बजाए 5 फीसदी जीएसटी देय होगा. इलेक्ट्रिक वाहनों की जीएसटी दरों में यह राहत प्रभावी तौर पर 1 अगस्त 2019 से लागू होगी.
वस्तु | वर्तमान दर | नई दर |
इलेक्ट्रिक वाहन | 12% | 5% |
इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जर | 18% | 5% |
भाड़े पर लिए गए इलेक्ट्रिक बसें | 12% | 0% |
परिषद ने स्थानीय अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रिक बसों को किराए पर लेने की जीएसटी छूट को भी मंजूरी दी.