दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

देश की बिजली की खपत जुलाई में महामारी पूर्व के स्तर पर, 12 प्रतिशत बढ़कर 125.51 अरब यूनिट - electricity consumption in July

लॉकडाउन में ढील के बाद देश की बिजली की खपत जुलाई में करीब 12 प्रतिशत बढ़कर 125.51 अरब यूनिट (बीयू) पर पहुंच गई. पढ़ें पूरी खबर...

electricity
electricity

By

Published : Aug 1, 2021, 2:45 PM IST

नई दिल्ली : लॉकडाउन अंकुशों में ढील तथा मानसून में देरी की वजह से देश की बिजली की खपत जुलाई में करीब 12 प्रतिशत बढ़कर 125.51 अरब यूनिट (बीयू) पर पहुंच गई, यह महामारी पूर्व के स्तर के लगभग बराबर है, बिजली मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

जुलाई, 2020 में बिजली की खपत 112.14 अरब यूनिट रही थी, यह महामारी से पहले यानी जुलाई, 2019 के 116.48 अरब यूनिट के आंकड़े से थोड़ा ही कम है.

विशेषज्ञों का कहना है कि जुलाई में बिजली की मांग में सुधार की प्रमुख वजह मानसून में देरी तथा राज्यों द्वारा अंकुशों में ढील के बाद आर्थिक गतिविधियों में तेजी आना है. उन्होंने कहा कि बिजली की मांग के अलावा खपत भी जुलाई में कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच गई है, आगामी महीनों में इसमें और सुधार की उम्मीद है.

इस साल अप्रैल से बिजली की व्यावसायिक तथा औद्योगिक मांग राज्यों द्वारा लगाए गए अंकुशों से प्रभावित हुई थी.

विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड-19 के मामलों में कमी तथा राज्यों द्वारा लॉकडाउन अंकुशों में ढील के बाद जुलाई से बिजली की औद्योगिक और व्यावसायिक मांग में निश्चित रूप से सुधार होगा.

पढ़ें :-मुफ्त बिजली की घोषणाओं के बीच पंजाब में गहराया बिजली संकट, जानें कारण

व्यस्त समय की पूरी की गई बिजली की मांग या दिन में बिजली की सबसे अधिक आपूर्ति 200.57 गीगावॉट की रही, यह सात जुलाई, 2021 को दर्ज की गई, इसके अलावा दैनिक बिजली की खपत भी सात जुलाई को बढ़ाकर सर्वकालिक उच्चस्तर 450.8 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई.

जुलाई, 2020 के पूरे महीने में व्यस्त समय की पूरी की गई बिजली की मांग 170.40 गीगावॉट थी.

इस तरह जुलाई, 2021 में व्यस्त समय की पूरी की गई बिजली की मांग करीब 18 प्रतिशत अधिक रही. दो जुलाई, 2020 को व्यस्त समय की बिजली की मांग 170.40 गीगावॉट दर्ज की गई थी, जुलाई, 2019 में व्यस्त समय की पूरी की गई बिजली की मांग 175.12 गीगावॉट रही थी. पिछले साल 25 मार्च से सरकार ने महामारी के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details