दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आठ बुनियादी उद्योगों में मई में 23.4 प्रतिशत गिरावट

वित्त वर्ष 2020-21 में पहले दो माह अप्रैल-मई में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन बीते साल की तुलना में 30 प्रतिशत कम रहा. पिछले साल इसी अवधि में इनका उत्पादन 4.5 प्रतिशत बढ़ा था.

By

Published : Jun 30, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 11:01 PM IST

आठ बुनियादी उद्योगों में मई में 23.4 प्रतिशत गिरावट
आठ बुनियादी उद्योगों में मई में 23.4 प्रतिशत गिरावट

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी एवं लॉकडाउन के चलते आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन मई में एक साल पहले की तुलना में 23.4 प्रतिशत कम रहा.

सरकार ने मंगलवार को इसके आधिकारिक आंकड़े जारी किए. बुनियादी उद्योगों के उत्पादन पिछले साल मई में 3.8 प्रतिशत वृद्धि हुई थी.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक उवर्रक को छोड़कर बाकी सभी सात प्रमुख क्षेत्रों- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात, सीमेंट और विद्युत का उत्पादन मई में घटा.

वित्त वर्ष 2020-21 में पहले दो माह अप्रैल-मई में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन बीते साल की तुलना में 30 प्रतिशत कम रहा. पिछले साल इसी अवधि में इनका उत्पादन 4.5 प्रतिशत बढ़ा था.

ये भी पढ़ें:भारत में चार में से एक पेशेवर को अगले छह माह में आय, बचत, खर्च बढ़ने की उम्मीद: सर्वेक्षण

मंत्रालय के बयान के मुताबिक अप्रैल और मई के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन प्रभाव में था. इसके चलते कोयला, सीमेंट, इस्पात, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और कच्चा तेल का उत्पादन काफी कम हुआ है.

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में इन आठ बुनियादी उद्योगों की हिस्सेदारी 40.27 प्रतिशत है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 30, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details