कोलकाता:भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने रविवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन की दरकार है क्योंकि ऋण की मांग मंद पड़ गई है. हालांकि अर्थव्यवस्था में कर्ज की मांग का अभाव है लेकिन आपूर्ति पक्ष को लेकर कोई रोक नहीं है क्योंकि सार्वजनिक बैंकों के पास काफी पूंजी है.
रजनीश कुमार ने मीडिया से कहा, "अर्थव्यवस्था में कर्ज की मांग कमजोर है. अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन की जरूरत है."