दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत में अपने पहले रीटेल स्टोर पर ग्राहकों को देखने को उत्सुक है एप्पल

आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने कहा कि भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत की वह सराहना और समर्थन करती है.

भारत में अपने पहले रीटेल स्टोर पर ग्राहकों को देखने को उत्सुक है एप्पल

By

Published : Aug 29, 2019, 3:42 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:05 PM IST

नई दिल्ली:सिंगल-ब्रांड रिटेल (एसबीआरटी) में 30 प्रतिशत स्थानीय सोर्सिग मानदंड में ढील देने के नरेंद्र मोदी कैबिनेट के फैसले का स्वागत करते हुए ग्लोबल टेक जाएंट-एप्पल ने गुरुवार को कहा कि वह भारत में अपने पहले ब्रांडेड रिटेल स्टोर पर ग्राहकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक है.

आईएएनएस के साथ साझा किए एक बयान में आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने कहा कि भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत की वह सराहना और समर्थन करती है.

एप्पल ने कहा, "हम भारत में अपने ग्रहकों से प्यार करते हैं और एप्पल के दुनियाभर के ग्राहक जिस प्रकार से ऑनलाइव व स्टोर दोनों ही माध्यम से हमारी सेवाओं का आनंद लेते हैं, वही समान अनुभव हम भारत के ग्रहकों को प्रदान करने के लिए उत्सुक हैं."

ये भी पढ़ें:डिजिटल मीडिया में 26 फीसदी एफडीआई की अनुमति

कंपनी ने आगे कहा, "हम इसे संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी टीम द्वारा समर्थन और कड़ी मेहनत की सराहना करते हैं. इसके साथ ही हम जल्द ही एक दिन भारत के एप्पल रिटेल स्टोर में ग्राहकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं."

हालांकि, एप्पल ने कहा कि देश में उनके पहले ब्रांडेड स्टोर की घोषणा करने में थोड़ा समय लगेगा.

Last Updated : Sep 28, 2019, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details