दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

राजस्थान और ओडिशा में दो रोपवे परियोजनाएं, ₹ 50 करोड़ का निवेश - डीआरआईएल

दामोदर रोपवेज एण्ड इंफ्रा लिमिटेड 2022 तक देश में दो रोपवे परियोजनाओं पर 50 करोड़ रुपये निवेश करेगी. डीआरआईएल के प्रबंध निदेशक आदित्य चमाड़िया ने कहा हम बनाओ, अपनाओ, चलाओ और हस्तांतरित (बीओओटी) योजना के तहत 2022 के अंत तक दो परियोजनाओं में 50 करोड़ रुपये के करीब निवेश कर रहे हैं. इस कंपनी की रोपवे परियोजनाएं 6 से अधिक राज्यों में हैं.

रोपवे
रोपवे

By

Published : Mar 22, 2021, 9:51 AM IST

नई दिल्ली : दामोदर रोपवेज एण्ड इंफ्रा लिमिटेड (डीआरआईएल) अगले साल के अंत तक देश में दो रोपवे परियोजनाओं पर 50 करोड़ रुपये निवेश करेगी. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि कंपनी की असम, जम्मू, सिक्किम, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में रोपवे परियोजनाएं हैं. डीआरआईएल के प्रबंध निदेशक आदित्य चमाड़िया ने कहा हम बनाओ, अपनाओ, चलाओ और हस्तांतरित (बीओओटी) योजना के तहत 2022 के अंत तक दो परियोजनाओं में 50 करोड़ रुपये के करीब निवेश कर रहे हैं. ये परियोजनाएं राजस्थान के उदयपुर और ओडिशा के खोरधा में लगाई जाएंगी.

पढ़ें : गुवाहाटी में शुरू हुई भारत के सबसे लंबे रिवर रोपवे की सेवा, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कहा कि कंपनी बिहार सरकार के लिए अनुबंध आधार पर बिहार के जेहानादाबाद जिले में वानाबार पहाड़ी पर एक रोपवे परियोजना पर काम कर रही है. यह परियोजना इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) आधार पर बनाई जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details