नई दिल्ली : दामोदर रोपवेज एण्ड इंफ्रा लिमिटेड (डीआरआईएल) अगले साल के अंत तक देश में दो रोपवे परियोजनाओं पर 50 करोड़ रुपये निवेश करेगी. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कंपनी की असम, जम्मू, सिक्किम, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में रोपवे परियोजनाएं हैं. डीआरआईएल के प्रबंध निदेशक आदित्य चमाड़िया ने कहा हम बनाओ, अपनाओ, चलाओ और हस्तांतरित (बीओओटी) योजना के तहत 2022 के अंत तक दो परियोजनाओं में 50 करोड़ रुपये के करीब निवेश कर रहे हैं. ये परियोजनाएं राजस्थान के उदयपुर और ओडिशा के खोरधा में लगाई जाएंगी.