नई दिल्ली: यात्री वाहनों की बिक्री मार्च में 51 प्रतिशत गिर गयी. कोरोना वायरस महामारी के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) किया गया है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ने कहा कि मार्च में यात्री वाहनों की बिक्री 1,43,014 वाहन रही.
यह पिछले साल मार्च के 2,91,861 वाहनों की बिक्री के मुकाबले 51 प्रतिशत कम है. इसी तरह वाणिज्यि वाहनों की बिक्री अवधि में 88.95 प्रतिशत घटकर 13,027 वाहन रही जो इससे पिछले साल मार्च में 1,09,022 वाहन थी. दोपहिया वाहनों की बिक्री भी मार्च में गिरी है.
समीक्षावधि में इसकी कुल 8,66,849 इकाइयां बिकीं जो मार्च 2019 की 14,40,593 इकाइयों के मुकाबले 39.83 प्रतिशत कम है. सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री समीक्षावधि में 44.95 प्रतिशत घटकर 10,50,367 वाहन रही. मार्च 2019 में यह आंकड़ा 19,08,097 वाहन था.
सियाम के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा, "मार्च का महीना सभी के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण समय में से एक रहा है. सार्वजनिक पाबंदी की वजह से पिछले हफ्तों में वाहनों की बिक्री और उत्पादन बिल्कुल ठप सा रहा है."
उन्होंने कहा कि मूल कलपुर्जा विनिर्माता (ओईएम) कंपिनयों को भी अपनी लागत और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने में मुश्किल आ रही है.
वढेरा ने कहा, "सियाम के अनुमान के अनुसार सार्वजनिक पाबंदी के चलते कारखाने बंद रहने के प्रत्येक दिन पर वाहन उद्योग के 2,300 करोड़ रुपये के कारोबार का नुकसान हो रहा है."