दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोरोना वायरस की मार से जूझ रही अर्थव्यवस्था के लिए मांग की स्थिति महत्वपूर्ण: भानुमूर्ति - Demand situation critical due to Corona virus

नेशनल इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक फाइनेंस एण्ड पालिसी (एनआईपीएफपी) के प्रोफेसर एन आर भानुमूर्ति ने कहा कि वित्त वर्ष 2020- 21 में आर्थिक वृद्धि पिछले तीन दशक में सबसे कम रह सकती है. उनकी राय में आने वाले दिनों और महीनों में आर्थिक मांग की स्थिति भातीय अर्थव्यस्था की दशा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

कोरोना वायरस की मार से जूझ रही अर्थव्यवस्था के लिए मांग की स्थिति महत्वपूर्ण: भानुमूर्ति
कोरोना वायरस की मार से जूझ रही अर्थव्यवस्था के लिए मांग की स्थिति महत्वपूर्ण: भानुमूर्ति

By

Published : Apr 19, 2020, 6:03 PM IST

नई दिल्ली: अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस महामारी से अभूतपूर्व आघात के बीच 2020-21 की वृद्धि उदारीकरण के बाद तीन दशक के न्यूनतम स्तर पर रहने के अनुमानों के बीच जाने-माने आर्थिक विशेषज्ञ एन आर भानुमूर्ति ने रविवार को कहा कि आर्थिक वृद्धि का अंतिम आंकड़ा क्या होगा यह आने वाले दिनों में मांग की स्थिति पर निर्भर करेगा.

नेशनल इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक फाइनेंस एण्ड पालिसी (एनआईपीएफपी) के प्रोफेसर एन आर भानुमूर्ति ने कहा कि वित्त वर्ष 2020- 21 में आर्थिक वृद्धि पिछले तीन दशक में सबसे कम रह सकती है. उनकी राय में आने वाले दिनों और महीनों में आर्थिक मांग की स्थिति भातीय अर्थव्यस्था की दशा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

उन्होंने आर्थिक परिदृश्य पर एक सवाल के जवाब में कहा "चालू वित्त वर्ष की आर्थिक वृद्धि का आंकड़ा क्या होगा यह बताना तो मुश्किल है लेकिन यह पिछले तीन दशक में सबसे कम रह सकता है. अंतिम आंकड़ा क्या होगा यह आने वाले दिनों में मांग की स्थिति से तय होगा." उन्होंने कहा कि 2019-20 की अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च) में तेज गिरावट का अनुमान है इस लिहाज से पूरे साल की आर्थिक वृद्धि दर 3.5 से चार प्रतिशत के बीच कहीं रह सकती है.

ये भी पढ़ें-कोविड-19: फिक्की ने विमानन उद्योग के लिए राहत पैकेज की मांग की

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने वायरस प्रकोप शुरू होने से पहले 2019-20 के लिये पांच प्रतिशत वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया था. उसका नया अनुमान अभी नहीं आया है पर अन्य संस्थाओं ने अपने पहले के अनुमानों को काफी घटा दिया है.

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) और विश्वबैंक जैसी वैश्विक संस्थाओं ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में 2020 में गंभीर संकुचन के साथ भारत की वृद्धि दर 2020-21 में 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. वहीं 2019- 20 में भारत की आर्थिक वृद्धि 4.6 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान लगाया है. लेकिन 2021--22 में इसमें अच्छी वृद्धि की भविष्यवाणी की गई है.

मांग बढ़ने के सवाल पर भानुमूर्ति ने कहा तीन मई के बाद यदि लॉकडाउन खुलता है और आर्थिक गतिविधियां शुरू होतीं हैं तो स्वाभाविक है की मांग बढ़ेगी. रिजर्व बैंक ने भी इन बातों को ध्यान में रखते हुये ही कदम उठाये हैं. रिवर्स रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत कम कर 3.75 प्रतिशत कर दिया ताकि बैंक अधिक कर्ज दे सकें और अपनी गतिविधियां बढ़ा सकें. हालांकि, प्रोफेसर भानुमूर्ति को लगता है कि बैंक ज्यादा जोखिम उठाने को फिलहाल तैयार नहीं दिखते.

एनआईपीएफपी के प्रोफेसर ने कहा कोविड- 19 की मार झेल रहे अर्थव्यवस्था के कई औद्योगिक क्षेत्र सरकार से राहत की उम्मीद लगाये बैठे हैं. लॉकडाउन के कारण वाहन विनिर्माण, रियल एस्टेट, पर्यटन, विमानन और सेवा क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुये हैं. कारखानों में गतिविधियां बंद हैं. हालांकि, सरकार ने 20 अप्रैल से नगर निगम सीमाओं से बाहर ग्रामीण इलाकों में चुनींदा उत्पादन गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दी है, लेकिन यह कितना व्यवहारिक हो पाता है यह देखने की बात है.

भानुमूर्ति ने कहा कि केन्द्र सरकार को चालू वित्त वर्ष के बजट की अपनी विभिन्न योजनाओं की प्राथमिकता नये सिरे से तय करते हुये पूंजी व्यय और दूसरे खर्चों को वर्ष की पहली छमाही में जितना जल्द हो सके शुरू करना चाहिये. बाजार से उधारी उठाने के अपने कैलेंडर की शुरुआत भी जल्दी कर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाना चाहिये.

रिजर्व बैंक ने एक माह से भी कम समय में शुक्रवार को दूसरी बार अर्थव्यवस्था में नकदी बढ़ाने और दबाव की स्थिति का सामना कर रहे रियल एस्टेट, एमएसएमई और कृषि क्षेत्र को धन संसाधन उपलब्ध कराने वाली आवास वित्त कंपनियों, नाबार्ड एवं सिडबी जैसे संस्थानों को नकदी सुलभ कराने के उपाय किये हैं.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्यों की राजस्व प्राप्ति बुरी तरह प्रभावित हो रही है. उनकी आय और व्यय में असंतुलन बढ़ रहा है. माल एवं सेवाकर (जीएसटी) प्राप्ति कम हुई है.

इसमें स्वाभाविक रूप से राज्यों का हिस्सा भी कम हुआ है जबकि दूसरी तरफ कोविड- 19 की वजह से अन्य खर्चों के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र खर्च बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विषय राज्यों के अधिकार क्षेत्र में आता है. इस लिहाज से केन्द्र को उनकी मदद के लिये आगे आना चाहिये. राष्ट्रीय आपदा कानून के तहत दोनों को मिलकर काम करना होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details