दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जीएसटी भुगतान में देरी: एक सितंबर से कुल कर देनदारी पर लगेगा ब्याज - सीबीआईसी

इस साल की शुरुआत में उद्योग ने जीएसटी भुगतान में देरी पर लगभग 46,000 करोड़ रुपये के बकाया ब्याज की वसूली के निर्देश पर चिंता जताई थी.

जीएसटी भुगतान में देरी: एक सितंबर से कुल कर देनदारी पर लगेगा ब्याज
जीएसटी भुगतान में देरी: एक सितंबर से कुल कर देनदारी पर लगेगा ब्याज

By

Published : Aug 26, 2020, 2:56 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के भुगतान में देरी की स्थिति में एक सितंबर से कुल कर देनदारी पर ब्याज लेगा.

इस साल की शुरुआत में उद्योग ने जीएसटी भुगतान में देरी पर लगभग 46,000 करोड़ रुपये के बकाया ब्याज की वसूली के निर्देश पर चिंता जताई थी.

ब्याज कुल देनदारी पर लगाया गया था. केंद्र और राज्य के वित्त मंत्रियों वाली जीएसटी परिषद ने मार्च में अपनी 39वीं बैठक में निर्णय लिया था कि एक जुलाई, 2017 से कुल कर देनदारी पर जीएसटी भुगतान में देरी के लिए ब्याज लिया जाएगा और इसके लिेए कानून को संशोधित किया जाएगा.

हालांकि, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने 25 अगस्त को अधिसूचित किया कि एक सितंबर 2020 से कुल कर देनदारी पर ब्याज लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:ब्याज के ऊपर ब्याज वसूलने पर अपना रुख साफ करें केंद्र: सुप्रीम कोर्ट

एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के सीनियर पार्टनर रजत मोहन ने कहा कि यह अधिसूचना जीएसटी परिषद के फैसलों से अलग लग रही है, जिसमें करदाताओं को यह भरोसा दिया गया था कि उक्त लाभ एक जुलाई 2017 से प्रभावी होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details