दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बढ़ती बेरोजगारी से युवाओं और विद्यार्थियों में गुस्से की भावना उत्पन्न होने का खतरा: चिदंबरम - बढ़ती बेरोजगारी से युवाओं और विद्यार्थियों में गुस्से की भावना उत्पन्न होने का खतरा

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, "खाद्य मुद्रास्फीति 14.12% है. सब्जियों की कीमतें 60% तक बढ़ी हैं. प्याज की कीमतें ₹100/कि.ग्रा. से अधिक हैं. यही भाजपा द्वारा वादा किया गया अच्छे दीन है."

बढ़ती बेरोजगारी से युवाओं और विद्यार्थियों में गुस्से की भावना उत्पन्न होने का खतरा: चिदंबरम
बढ़ती बेरोजगारी से युवाओं और विद्यार्थियों में गुस्से की भावना उत्पन्न होने का खतरा: चिदंबरम

By

Published : Jan 14, 2020, 3:18 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 3:36 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि यदि बेरोजगारी बढ़ती है और आय घटती है तो युवाओं और विद्यार्थियों में गुस्से की भावना उत्पन्न होने का खतरा है.

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, "खाद्य मुद्रास्फीति 14.12% है. सब्जियों की कीमतें 60% तक बढ़ी हैं. प्याज की कीमतें ₹100/कि.ग्रा. से अधिक हैं. यही भाजपा द्वारा वादा किया गया अच्छे दीन है."

ये भी पढ़ें-सब्जियां महंगी होने से थोक मुद्रास्फीति दिसंबर में बढ़कर 2.59 प्रतिशत पर

उन्होंने कहा कि अक्षम प्रबंधन का चक्र पूरा हो गया है. जुलाई 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार ने सीपीआई मुद्रास्फीति 7.39% पर शुरू की, जो दिसंबर 2019 में 7.35% थी.

बता दें कि सोमवार को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर में बढ़कर 7.35 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो इसका पांच साल का उच्चस्तर है.

Last Updated : Jan 14, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details