दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

निवेश के लिए महत्वपूर्ण है कॉरपोरेट टैक्स की दर में कटौती: सीईए सुब्रमण्यम - मुख्य आर्थिक सलाहकार

भारत की अर्थव्यवस्था 2019-20 की पहली तिमाही के दौरान पांच प्रतिशत की दर से बढ़ी, जो पिछले छह वर्षों में सबसे कम है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आंकड़े शुक्रवार को आने की उम्मीद है.

business news, Chief Economic Adviser, KV Subramanian,Cut in corporate tax rate important for investments, कारोबार न्यूज,  निवेश के लिए महत्वपुर्ण है कॉरपोरेट टैक्स की दर में कटौती , मुख्य आर्थिक सलाहकार, केवी सुब्रमण्यम
निवेश के लिए महत्वपुर्ण है कॉरपोरेट टैक्स की दर में कटौती: सीईए सुब्रमण्यम

By

Published : Nov 29, 2019, 12:27 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 4:30 PM IST

नई दिल्ली: मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के.वी. सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने निवेश बढ़ाने के लिए कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की है. उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पिछली कुछ तिमाहियों के दौरान विकास चक्र वैसा नहीं रहा है, जैसा कि पहले था.

साथ ही उन्होंने कहा, "कॉरपोरेट टैक्स की दर निवेश के लिए महत्वपूर्ण है."

भारत की अर्थव्यवस्था 2019-20 की पहली तिमाही के दौरान पांच प्रतिशत की दर से बढ़ी, जो पिछले छह वर्षों में सबसे कम है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आंकड़े शुक्रवार को आने की उम्मीद है.

सरकार ने विकास दर में कमी से निपटने के लिए कई उपाए किए हैं. उसने सितंबर में कॉरपोरेट टैक्स को 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत करने की घोषणा की थी.

इसके अलावा नई विनिर्माण इकाइयों के लिए कर की दर भी घटाकर 15 प्रतिशत कर दी गई, ताकि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया जा सके.
ये भी पढ़ें:दूसरी तिमाही में 5 फीसदी से गिर सकती है जीडीपी विकास दर

Last Updated : Nov 29, 2019, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details