नई दिल्ली: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लागू 'लॉकडाउन' (बंद) के चलते अप्रैल में देश का निर्यात 60.28 प्रतिशत घटकर 10.36 अरब डॉलर पर आ गया. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल महीने में आयात भी 58.65 प्रतिशत घटकर 17.12 अरब डॉलर रह गया. एक साल पहले समान महीने में यह 41.4 अरब डॉलर था.
आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में व्यापार घाटा कम होकर 6.76 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले 2019 के इसी महीने में 15.33 अरब डॉलर था. मार्च, 2020 में देश का निर्यात 34.57 प्रतिशत घटा था.
मंत्रालय ने बयान में कहा, "निर्यात में गिरावट की प्रमुख वजह मौजूदा वैश्विक सुस्ती है. कोविड-19 संकट की वजह से यह और बढ़ी है. इस महामारी की वजह से आपूर्ति श्रृंखला और मांग बुरी तरह प्रभावित हुई है. इससे बड़ी संख्या में ऑर्डर रद्द हुए हैं."