नई दिल्ली: दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के संगठन जी-20 देशों के व्यापार और निवेश मंत्री निष्पक्ष व्यापार सुनिश्चित करने और महत्वपूर्ण चिकित्सा सामग्रियों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति पर सहमत हुए हैं. यह फैसला कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए किया गया है.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि मंत्रियों ने वाजिब कीमत पर आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर सहमति जताई. बयान में कहा गया कि जहां सबसे ज्यादा जरूरत हो, वहां आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी और मुनाफाखोरी तथा अनुचित मूल्य वृद्धि को रोका जाएगा.
साथ ही मंत्रियों ने स्वतंत्र और निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय व्यापार सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने का आह्वान किया.