नई दिल्ली: देश में बिजली खपत मार्च में 9.24 प्रतिशत घटकर 100.13 अरब यूनिट रही. मुख्य रूप से कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये लॉकडाउन (बंद) के कारण वाणिज्यिक और औद्योगिक मांग कम रही.
एक साल पहले इसी महीने में यह 110.32 अरब यूनिट थी. नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर के आंकड़े के अनुसार इस साल मार्च में बिजली की खपत 100.13 अरब यूनिट रही.
आंकड़े के अनुसार एक मार्च से 21 मार्च की अवधि की तुलना में 22 से 31 मार्च के दौरान बिजली मांग काफी कम रही.
ये भी पढ़ें-आरबीआई ने कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक असर से निपटने के लिए नए उपायों की घोषणा की
कोरोना वायरस महामारी के कारण सरकार ने 25 मार्च से 21 दिन के देशव्यापी बंद की घोषणा की है.