नई दिल्ली: मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने सोमवार को 2020 के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को 5.4 प्रतिशत से घटाकर 5.3 प्रतिशत कर दिया. रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दुनिया भर में घरेलू मांग में कमी आएगी.
मूडीज ने मार्च के लिए अपने ग्लोबल मैक्रो आउटलुक में कहा कि वायरस का प्रकोप चीन के बाहर कई प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में तेजी से फैल गया है.
इसमें कहा गया, "अब यह पक्का हो गया है कि अगर वायरस के असर को काबू में कर लिया गया, तो भी इससे इस साल की दूसरी तिमाही में वैश्विक आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होंगी."