दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोरोना वायरस: मंदी की चपेट में आया जर्मनी

जर्मनी के आर्थिक मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वैश्विक मांग में गिरावट, आपूर्ति श्रृंखलाओं में रुकावट, उपभोक्ताओं के व्यवहार में बदलाव और निवेशकों के बीच अनिश्चितता के चलते यह मंदी आयी है.

कोरोना वायरस: मंदी की चपेट में आया जर्मनी
कोरोना वायरस: मंदी की चपेट में आया जर्मनी

By

Published : Apr 15, 2020, 3:32 PM IST

बर्लिन: कोरोना वायरस महामारी के चलते यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी मार्च से मंदी की चपेट में आ चुकी है, जिसके इस साल के मध्य तक बने रहने का अनुमान है.

जर्मनी के आर्थिक मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वैश्विक मांग में गिरावट, आपूर्ति श्रृंखलाओं में रुकावट, उपभोक्ताओं के व्यवहार में बदलाव और निवेशकों के बीच अनिश्चितता के चलते यह मंदी आयी है.

ये भी पढ़ें-ऋण पुनर्गठन वर्तमान सामाजिक-आर्थिक संकट से निपटने के लिए प्राथमिकता

आईएमएफ की रिपोर्ट के अनुसार विकसित देशों की श्रेणी में ज्यादातर देशों की आर्थिक वृद्धि में गिरावट आएगी. इसमें जर्मनी (-7.0 प्रतिशत), अमेरिका (-5.9 प्रतिशत), जापान (-5.2 प्रतिशत), ब्रिटेन (-6.5 प्रतिशत), फ्रांस (-7.2 प्रतिशत), इटली (-9.1 प्रतिशत) और स्पेन (-8.0 प्रतिशत) गिरावट में रह सकता है.

आईएमएफ ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और उसके कारण दुनिया भर में आर्थिक गतिविधियां ठप होने से वैश्विक अर्थव्यवस्था भीषण मंदी की ओर बढ़ रही है. यह 1930 में आई महामंदी के बाद सबसे बड़ी मंदी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details