दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोरोना संकट से कृषि क्षेत्र हो सकता हे प्रभावित: नीति सदस्य - कोरोना वायरस

चंद ने एक रिपोर्ट में कहा कि गैर-कृषि क्षेत्रों में कीमत में गिरावट (अवस्फीति) की गंभीर आशंका है जबकि कृषि क्षेत्र में ग्राहकों के स्तर पर अस्थायी तौर पर कीमत वृद्धि देखने को मिल सकती है. वहीं उत्पादक के स्तर पर मूल्य धाराशायी हो सकता है.

कोरोना संकट से कृषि क्षेत्र हो सकता हे प्रभावित: नीति सदस्य
कोरोना संकट से कृषि क्षेत्र हो सकता हे प्रभावित: नीति सदस्य

By

Published : May 18, 2020, 11:14 PM IST

नई दिल्ली: नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये जारी 'लॉकडाउन' (बंद) के कारण देश की कृषि वृद्धि में कुछ गिरावट आएगी.

चंद ने एक रिपोर्ट में कहा कि गैर-कृषि क्षेत्रों में कीमत में गिरावट (अवस्फीति) की गंभीर आशंका है जबकि कृषि क्षेत्र में ग्राहकों के स्तर पर अस्थायी तौर पर कीमत वृद्धि देखने को मिल सकती है. वहीं उत्पादक के स्तर पर मूल्य धाराशायी हो सकता है.

कोविड-19 और भारत में खाद्य व्यवस्था को जोखिम शीर्षक से अध्ययन में कहा गया है, "वृहत स्तर पर कोविड-19 कृषि और गैर-कृषि क्षेत्रों को अलग-अलग प्रभावित कर सकता है."

इसमें कहा गया है, "एक तरफ कृषि क्षेत्र में वी (वी) आकार या डब्ल्यू (डब्ल्यू) आकार का पुनरूद्धार देखने को मिल सकता है, दूसरी तरफ कृषि उत्पादन में तीव्र गिरावट या वृद्धि के बिना क्षेत्र की वृद्धि दर में मध्यम और दीर्घ अवधि में हल्की गिरावट आएगी."

वी आकार के सुधार का मतलब गिरावट के बाद तेजी से सुधार होता है जबकि डब्ल्यू आकार के सुधार में लम्बे तक अनश्चितता रहती है. उसमें एक बार वृद्धि दर में सुधार के बाद उसमें दोबारा गिरावट और उसके बाद सुधार होता है. कृषि अर्थशास्त्री चंद ने कहा कि कोविड-19 को लेकर कुछ सामान्य अनुमानों के बावजूद ऐसा जान पड़ता है कि दुनिया अनिश्चितता के साथ नीति निर्माण के एक अनजान से क्षेत्र में प्रवेश कर रही है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन: करीब सौ कर्मचारियों की छंटनी करेगी वीवर्क इंडिया

उन्होंने कहा, "लंबे समय तक कोरोना वायरस बीमारी से बाधा और लागत बढ़ने के उच्च जोखम के कारण मूल्य श्रृंखला और आपूर्ति व्यवस्था को खतरा है."

यह आत्मनिर्भरता बढ़ाने का एक दबाव बनाएगा. खाद्यान्न क्षेत्र में भी अन्य के साथ व्यापार पर निर्भरता के बजाए आत्मनिर्भरता का परिवेश बनेगा.

हालांकि उन्होंने कहा कि यह सराहनीय है कि इस महामारी के बीच भी कृषि गतिविधियां और खाद्य आपूर्ति व्यस्था ने ज्यादातर देशों में उल्लेखनीय रूप से एक मजबूती दिखायी है. अन्य देशों की तरह भारत ने भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये 25 मार्च से देशव्यापी बंद की घोषणा की. बीच-बीच में इसे रियायतों के साथ बढ़ाया गया. सरकार ने रविवार को कुछ अन्य छूटों के साथ 31 मई तक के लिये इसे बढ़ा दिया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details