दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बुनियादी उद्योगों में जनवरी में 2.2 प्रतिशत वृद्धि - Core sector grows by 2.2% in January as power generation picks up

कोयला, रिफाइनरी उत्पादों और बिजली उत्पादन में क्रमश: 8 प्रतिशत, 1.9 प्रतिशत और 2.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई. आंकड़ों के अनुसार कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस तथा उर्वरक क्षेत्र में आलोच्य माह के दौरान गिरावट दर्ज की गयी.

बुनियादी उद्योगों में जनवरी में 2.2 प्रतिशत वृद्धि
बुनियादी उद्योगों में जनवरी में 2.2 प्रतिशत वृद्धि

By

Published : Feb 28, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:23 PM IST

नई दिल्ली: कोयला, रिफाइनरी उत्पादों और बिजली उत्पादन बढ़ने से बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर इस साल जनवरी में बढ़कर 2.2 प्रतिशत रही. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार पिछले साल जनवरी में बुनियादी उद्योग की वृद्धि दर 1.5 प्रतिशत रही थी.

कोयला, रिफाइनरी उत्पादों और बिजली उत्पादन में क्रमश: 8 प्रतिशत, 1.9 प्रतिशत और 2.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई. आंकड़ों के अनुसार कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस तथा उर्वरक क्षेत्र में आलोच्य माह के दौरान गिरावट दर्ज की गयी.

ये भी पढ़ें-तीसरी तिमाही में जीडीपी विकास दर 4.7 प्रतिशत

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी अवधि के दौरान बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर घटकर 0.6 प्रतिशत रही है जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 4.4 प्रतिशत रही थी.

आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर में अगस्त 2019 से नवंबर 2019 तक गिरावट दर्ज की गयी थी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:23 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details