दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोल इंडिया का 2018-19 में कोयला उत्पादन 7 फीसदी बढ़कर 60.07 करोड़ टन पर

कोल इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 2018-19 के दौरान उसका उठाव 4.8 प्रतिशत बढ़कर 60.81 करोड़ टन रहा. 2017-18 में 58.03 करोड़ टन का उठाव हुआ था.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 1, 2019, 10:03 PM IST

कोलकाता : कोल इंडिया लिमिटेड का कोयला उत्पादन 2018-19 में 7 प्रतिशत बढ़कर 60.69 करोड़ टन हो गया. हालांकि , यह कोयला मंत्रालय के 61 करोड़ टन के उत्पादन लक्ष्य से कम है. वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का उत्पादन 56.74 करोड़ टन पर था.

कोल इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 2018-19 के दौरान उसका उठाव 4.8 प्रतिशत बढ़कर 60.81 करोड़ टन रहा. 2017-18 में 58.03 करोड़ टन का उठाव हुआ था.

सूत्रों ने कहा कि कोल इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 65.2 करोड़ टन उत्पादन का महात्वाकांक्षी लक्ष्य रखा था, लेकिन कंपनी इस लक्ष्य के करीब नहीं पहुंच सकी क्योंकि चीजें इस तरह से लाभ नहीं दे पाईं, जिनकी उम्मीद की गई थी. कोल इंडिया ने मार्च 2019 में 7.91 करोड़ टन उत्पादन का नया मुकाम हासिल किया.

कंपनी की स्थापना के बाद से यह एक महीने में किया गया सबसे अधिक उत्पादन है. बिजली क्षेत्र के लिए कोयला आपूर्ति 48.8 करोड़ टन पर रही. यह 2017-18 के आंकड़े से सात प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने कहा कि खान पर कोयला का स्टॉक 5.4 करोड़ टन और बिजली संयंत्रों में कुल स्टॉक 3.04 करोड़ टन था , जो कि मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त है.
ये भी पढ़ें : उच्च न्यायालय ने कोटक महिंद्रा बैंक के प्रवर्तकों से आरबीआई के निर्देश पर हलफनामा दाखिल करने को कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details