दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

चालू वित्त वर्ष में सबसे अच्छी स्थिति में 1.5 प्रतिशत रह सकती है देश की वृद्धि दर: सीआईआई - सीआईआई

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने एक रिपोर्ट 'अ प्लान फोर इकोनॉमिक रिकवरी' में यह अनुमान व्यक्त किया है. संगठन ने तीन स्थितियों में वृद्धि दर का अनुमान लगाया है. उसके अनुसार चालू वित्त वर्ष के दौरान सबसे खराब स्थिति में देश की अर्थव्यवस्था के आकार में 0.9 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है, जबकि सबसे अच्छी स्थिति में आर्थिक वृद्धि दर 1.5 प्रतिशत रह सकती है.

चालू वित्त वर्ष में सबसे अच्छी स्थिति में 1.5 प्रतिशत रह सकती है देश की वृद्धि दर: सीआईआई
चालू वित्त वर्ष में सबसे अच्छी स्थिति में 1.5 प्रतिशत रह सकती है देश की वृद्धि दर: सीआईआई

By

Published : Apr 23, 2020, 11:00 PM IST

नई दिल्ली: उद्योग संगठन सीआईआई का मानना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है और सबसे अच्छी स्थिति में भी भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में ज्यादा से ज्यादा 1.5 प्रतिशत रह सकती है.

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने एक रिपोर्ट 'अ प्लान फोर इकोनॉमिक रिकवरी' में यह अनुमान व्यक्त किया है. संगठन ने तीन स्थितियों में वृद्धि दर का अनुमान लगाया है. उसके अनुसार चालू वित्त वर्ष के दौरान सबसे खराब स्थिति में देश की अर्थव्यवस्था के आकार में 0.9 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है, जबकि सबसे अच्छी स्थिति में आर्थिक वृद्धि दर 1.5 प्रतिशत रह सकती है.

रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने भी 2020-21 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 0.8 प्रतिशत कर दिया है. एजेंसी का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी तथा इसकी रोकथाम के लिये दुनिया भर में लागू लॉकडाउन के कारण अप्रत्याशित वैश्विक आर्थिक मंदी आ रही है.

सीआईआई की इस रिपोर्ट के अनुसार, लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद भी माल तथा लोगों की आवाजाही के बाधित रहने के अनुमान हैं. यदि ऐसी स्थिति बनी रही और लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद भी आर्थिक गतिविधियां प्रभावित रहीं तो चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 0.6 प्रतिशत रह सकती है. संगठन ने कहा कि इस स्थिति में आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान रह सकते हैं, निवेश से संबंधित गतिविधियों में धीमा सुधार हो सकता है, कुछ समय के लिये कामगारों का अभाव रह सकता है तथा लोगों की आय कम होने से मांग की वृद्धि नरम रह सकती है.

ये भी पढ़ें:गृह, डीपीआईआईटी सचिवों ने उद्योग संगठनों से आर्थिक गतिविधियों को तेज करने को लेकर वार्ता की

रिपोर्ट में कहा गया कि सबसे अच्छी स्थिति होगी जब लॉकडाउन की अवधि के समाप्त होने बाद आर्थिक गतिविधियों में तेजी से सुधार हो. ऐसी स्थिति में देश की आर्थिक वृद्धि दर 1.5 प्रतिशत रह सकती है. संगठन ने कहा कि यदि परिस्थितियां बिगड़ती हैं और संक्रमण के मौजूदा हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पाबंदियों की अवधि बढ़ायी जाती है तथा नये हॉटस्पॉट भी उभरकर सामने आते हैं तो ऐसे में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) चालू वित्त वर्ष में 0.9 प्रतिशत कम हो सकता है.

सीआईआई ने कहा कि ऐसे में तत्काल वित्तीय हस्तक्षेप करने की जरूरत है. संगठन ने 1.7 लाख करोड़ रुपये के घोषित राहत उपायों के अतिरिक्त जन धन खाता धारकों को दो लाख करोड़ रुपये तक की सहायता देने का सुझाव दिया. इसके अलावा संगठन ने बैंकों को परिचालन के लिये अतिरिक्त पूंजी उपलब्ध कराने, एमएसएमई के लिये रिजर्व बैंक की गारंटी से युक्त कर्ज का प्रावधान करने समेत अन्य सुझाव भी दिये.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details