दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोविड-19 के बाद तेजी से हो रहा है चीनी अर्थव्यवस्था में सुधार : आईएमएफ - अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष चीनी अर्थव्यवस्था

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि चीन की अर्थव्यवस्था अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले तेजी से सुधर रही है. साथ ही आईएमएफ ने 2021 में चीन की अर्थव्यवस्था में आठ प्रतिशत वृद्धि दर का अनुमान जताया है. हालांकि, आईएमएफ का कहना है कि इसके नीचे जाने का जोखिम बना हुआ है.

chinese-economy
चीनी अर्थव्यवस्था

By

Published : Jan 10, 2021, 5:19 PM IST

वॉशिंगटन :अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि ज्यादातर बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले चीन में पुनरुद्धार तेजी से हो रहा है, लेकिन यह अब भी असंतुलित है और इसके नीचे जाने का जोखिम बना हुआ है.

आईएमएफ ने 2021 में दुनिया की इस दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में 8 प्रतिशत वृद्धि दर का अनुमान जताया है. आईएमएफ के चीन के लिए मिशन प्रमुख और सहायक निदेशक (एशिया और प्रशांत विभाग) हेल्गे बर्गर ने कहा कि चीन में पुनरुद्धार को लेकर चिंता का कारण उसका संतुलित नहीं होना है.

चीन से जुड़ी एक रिपोर्ट के प्रकाशन के मौके पर उन्होंने शनिवार को 'कॉन्फ्रेंस कॉल' के दौरान संवाददाताओं से कहा कि पुनरुद्धार अब भी सार्वजनिक समर्थन पर आश्रित है. हाल में निजी निवेश बढ़ा है, लेकिन खपत कम बनी हुई है. वृद्धि दर और खपत हाल में ऊंची रही है, लेकिन खपत की प्रवृत्ति संकट पूर्व स्थिति की तुलना में अब भी कम है.

बर्गर ने कहा, 'चीन में अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले तेजी से पुनरुद्धार हो रहा है. लेकिन पुनरुद्धार असंतुलित है और इसके नीचे जाने का जोखिम बना हुआ है. हमारा अनुमान है कि 2020 में वृद्धि दर करीब दो प्रतिशत और 2021 में आठ प्रतिशत होगी. दिसंबर का आंकड़ा अच्छा रहा, ऐसे में कुल आंकड़ा ऊपर जा सकता है.'

पढ़ें- विदेशी मुद्रा भंडार 46.9 करोड़ डॉलर घटकर 574.82 अरब डॉलर रह गया

उन्होंने कहा कि लेकिन इसके नीचे जाने का जोखिम ज्यादा है. घरेलू स्तर पर महामारी का जोखिम अभी भी बना हुआ है. साथ ही वैश्विक परिवेश और अन्य देशों के साथ उसके आर्थिक संबंध भी चीन के लिये थोड़े मुश्किल बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details