दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अहम व्यापार वार्ताओं से पहले चीन के निर्यात में कमी

उल्लेखनीय है कि व्यापार युद्ध की वजह से दोनों ताकतवर देशों के बीच निर्यात प्रभावित हुआ है. इस साल अप्रैल में प्रशांत क्षेत्र में चीन के निर्यात में 13.2 प्रतिशत की कमी देखी गयी.

अहम व्यापार वार्ताओं से पहले चीन के निर्यात में कमी

By

Published : May 8, 2019, 1:47 PM IST

बीजिंग: अमेरिका के साथ अहम व्यापार वार्ता से पहले बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में चीन का निर्यात उम्मीद से कम रहा जबकि आयात में वृद्धि दर्ज की गयी. तीखी जुबानी जंग के बाद दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के प्रतिनिधियों की इस सप्ताह वॉशिंगटन में बैठक होने वाली है.

उल्लेखनीय है कि व्यापार युद्ध की वजह से दोनों ताकतवर देशों के बीच निर्यात प्रभावित हुआ है. इस साल अप्रैल में प्रशांत क्षेत्र में चीन के निर्यात में 13.2 प्रतिशत की कमी देखी गयी.

वहीं अमेरिका से आयात में भी 25.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. वैश्विक बाजार में चीन का निर्यात 2.7 प्रतिशत तक घट गया है, जबकि आयात 4.0 प्रतिशत बढ़ गया.
ये भी पढ़ें:नई सरकार के गठन के बाद जीएसपी पर अंतिम फैसला लेगा अमेरिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details