दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

2019 में चीन की जीडीपी विकास दर पिछले तीन दशक में सबसे कम रही: अधिकारी

चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के निदेशक निंग चिझे ने कहा कि 2019 में चीन का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 10,276 डॉलर तक पहुंच गया. यह गणना औसत विनिमय दर पर की गयी है. उन्होंने कहा कि हमारी आबादी 140 करोड़ है और हमारा प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 10,000 डॉलर से अधिक है.

By

Published : Jan 17, 2020, 8:17 PM IST

business news, gdp, china gdp, china economy, कारोबार न्यूज, जीडीपी, चीन की जीडीपी , चीन की अर्थव्यवस्था
2019 में चीन की जीडीपी विकास दर पिछले तीन दशक में सबसे कम रही: अधिकारी

बीजिंग: दुनिया की सबसे आबादी वाले देश चीन का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2019 में पहली बार 10,000 डॉलर को पार कर गया. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह बात सामने आयी है.

चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के निदेशक निंग चिझे ने कहा कि 2019 में चीन का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 10,276 डॉलर तक पहुंच गया. यह गणना औसत विनिमय दर पर की गयी है. उन्होंने कहा कि हमारी आबादी 140 करोड़ है और हमारा प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 10,000 डॉलर से अधिक है.

चीन आगे भी दुनिया की प्रगति और विकास में और योगदान करता रहेगा. आंकड़ों के अनुसार 2019 में चीन की प्रति व्यक्ति व्यय योग्य आय 30,733 युआन (4,461.95 डॉलर) रही जो वास्तविक आधार पर 5.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है.

इसी तरह देश में प्रति व्यक्ति उपभोक्ता व्यय वास्ताविक आधार (स्थिर मूल्य) पर 5.5 प्रतिशत बढ़कर 2019 में 21,559 युआन (3143.44 डॉलर) रहा.

ये भी पढ़ें:अमेरिका-ईरान तनाव: बकाया भुगतान नहीं होने से राइस एसोसिएशन ने ईरान को चावल निर्यात रोका

चीन ने 2020 तक अपनी शहरी और ग्रामीण आबादी की प्रति व्यक्ति आय को 2010 के मुकाबले दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. विश्वबैंक के अनुसार वर्ष 2018 में जिन देशों का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 10,000 डॉलर से अधिक रहा उनकी कुल आबादी 150 करोड़ थी.

कमजोर घरेलू मांग और अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध के कारण चीन की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर 2019 में 6.1 प्रतिशत रही जो कि पिछले तीन दशक में सबसे कम है.

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चीन की अर्थव्यवस्था की विकास दर 6.1 प्रतिशत रही.

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने बताया कि यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का 1990 के बाद से सबसे खराब प्रदर्शन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details