व्यापार समझौता नहीं करने से बुरी तरह प्रभावित होगा चीन: ट्रंप - President Donald Trump
ट्रंप ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी है जब करीब 200 अमेरिकी कंपनियां अपना संयंत्र चीन से हटाकर भारत में लगाने की चर्चा कर रही हैं.
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को चेतावनी दी कि यदि चीन ने व्यापार समझौता नहीं किया तो वह बुरी तरह प्रभावित होगा.
ट्रंप ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी है जब करीब 200 अमेरिकी कंपनियां अपना संयंत्र चीन से हटाकर भारत में लगाने की चर्चा कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-कैशबैक धोखाधड़ी से परेशान पेटीएम मॉल ने ईवाई संग की साझेदारी
ट्रंप ने ट्वीट किया, "मैं राष्ट्रपति शी और चीन के अपने अन्य सभी दोस्तों से खुलेआम कहना चाहता हूं कि यदि आपने व्यापार समझौता नहीं किया तो चीन बुरी तरह प्रभावित होगा क्योंकि कंपनियां चीन को छोड़ अन्य देश में जाने के लिये बाध्य हो जाएंगी."
ट्रंप ने कहा, "चीन में खरीदना बहुत महंगा है. आपके सामने बढ़िया पेशकश थी, जिसकी प्रक्रिया लगभग पूरा हो गयी थी और आप पीछे हट गये."
उल्लेखनीय है कि चीन और अमेरिका के शीर्ष वार्ताकारों के बीच 11वें दौर की बैठक शुक्रवार को बिना किसी समझौते के खत्म हो गयी.