दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

व्यापार युद्ध से चीन को खरबों डॉलर का नुकसान, 30 लाख नौकरियां गईं: ट्रम्प - US President Donald Trump

ट्रम्प ने जोर देकर कहा कि चीन के खिलाफ अमेरिका बहुत अच्छा कर रहा है. उन्होंने कहा कि चीन व्यापार समझौता करने को लेकर काफी आतुर है वह किसी भी तरह समझौता करना चाहता है.

व्यापार युद्ध से चीन को खरबों डॉलर का नुकसान, 30 लाख नौकरियां गईं: ट्रम्प

By

Published : Sep 10, 2019, 12:36 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:53 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि उनके प्रशासन द्वारा चीन से आयात होने वाले सामान पर लगाए गए शुल्क के कारण चीन को खरबों डॉलर और तीस लाख नौकरियों का नुकसान हुआ है.

ट्रम्प ने जोर देकर कहा कि चीन के खिलाफ अमेरिका बहुत अच्छा कर रहा है. उन्होंने कहा कि चीन व्यापार समझौता करने को लेकर काफी आतुर है वह किसी भी तरह समझौता करना चाहता है.

दुनिया की इन दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के बीच पिछले साल से व्यापक स्तर पर व्यापार युद्ध चल रहा है, इस युद्ध के चलते दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर अरबों डॉलर के सामान पर जवाबी शुल्क लगाया गया. पिछले 10 महीनों से दोनों देश व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन इसमें अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है.

ये भी पढ़ें-देश के 500 से अधिक शहरों तक पहुंचा ओयो

ट्रम्प ने सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, "हमने खरबों डॉलर कमाए हैं और चीन ने कई खरबों डॉलर खो दिए. इसके साथ ही चीन ने तीस लाख नौकरियां भी गवां दी, इसमें ऐसी कंपनियों का भी योगदान है जिन्होंने चीन छोड़ दिया और अपना निवेश दूसरी जगह ले गये."

उन्होंने कहा, "हमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रौद्योगिकी की चोरी को रोकना होगा. जोर जबर्दस्ती कर प्रौद्योगिकी को हासिल करने को हमें रोकना होगा. यदि आप चीन में प्रौद्योगिकी चोरी के मामले को देखेंगे. तो हमारा देश काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है." राष्ट्रपति ने मंदी की आशंकाओं को लेकर आ रही रिपोर्टों को फर्जी खबर बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि शेयर बाजार एक नई ऊंचाई को छूएगा.

ट्रम्प ने कहा, "आप जानते हैं कि एक अवसर आने वाला है. मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता, लेकिन बहुत कम समय में, हम एक नये रिकॉर्ड पर पहुंचेंगे."

Last Updated : Sep 30, 2019, 2:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details