बीजिंग : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन इस महीने सत्ता संभालने जा रहे हैं. ऐसे में चीन को उम्मीद है कि वह (बाइडन) अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किये गये शीत युद्ध को समाप्त करेंगे और सामान्य संबंधों को बहाल करने के लिये संवेदनशील रवैया अपनायेंगे.
ट्रंप सरकार ने व्यापार से लेकर तिब्ब्त और ताइवान मामलों तथा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की कड़ी आलोचनाओं तक हर मोर्चे पर चीन के खिलाफ व्यापक मोर्चा खोला.
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को दिये एक साक्षात्कार में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने उम्मीद व्यक्त की है कि बाइडन सरकार इस रुख में बदलाव लायेगी.
उन्होंने कहा, चीन को उम्मीद है कि अमेरिका की अगली सरकार चीन के साथ बातचीत शुरू करेगी, संवेदनशील रवैया अपनायेगी, द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनायेगी और सहयोग प्रारंभ करेगी.