दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

चिली का अगले पांच साल में भारत को कीवी निर्यात दोगुना करने का लक्ष्य - किवी

चिली फ्रूट एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन के यूरोप, एशिया और पश्चिम एशिया विपणन प्रमुख क्रिश्चियन कारवाजल के मुताबिक, उद्योग की योजना अगले पांच साल में भारत को कीवी का निर्यात 2018 के मुकाबले दोगुना करने की है.

चिली का अगले पांच साल में भारत को कीवी निर्यात दोगुना करने का लक्ष्य

By

Published : Jul 15, 2019, 8:54 PM IST

चेन्नई: लैटिन अमेरिकी देश चिली ने अपने कीवी फल की खपत और उसके स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सोमवार को प्रचार अभियान शुरू किया.

चिली फ्रूट एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन के यूरोप, एशिया और पश्चिम एशिया विपणन प्रमुख क्रिश्चियन कारवाजल के मुताबिक, उद्योग की योजना अगले पांच साल में भारत को कीवी का निर्यात 2018 के मुकाबले दोगुना करने की है.

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, "हम भारत में कीवी के लिए अच्छी संभावनाएं देख रहे हैं और हमें वास्तव में कीवी की खपत को बढ़ाने के लिए आयातकों, खुदरा विक्रेताओं और वितरकों से अच्छा समर्थन मिल रहा है."

ये भी पढ़ें:दूसरी तिमाही में चीन की वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत, 27 साल का निचला स्तर

कीवी विटामिन सी, डायट्री फाइबर और पोटेशियम से भरपूर है. कारवाजल ने कहा कि उद्योग अगले पांच साल में कीवी की निर्यात की मात्रा को दोगुना करना चाहता है. 2018 में उसने 9,604 टन कीवी का भारत को निर्यात किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details