रायपुर :ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी का सकंट गहराता जा रहा है. देश में हर तरह की गाड़ियों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले घटी है. हाल में जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कारों की बिक्री इस साल अप्रैल से अगस्त के बीच 29 फीसदी से ज़्यादा घट गयी है. नतीजा ये हुआ है कि ऑटो कंपनियां प्रोडक्शन घटाती जा रही हैं.
देश की वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने भी ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी की बात कही है. देश में आर्थिक मंदी का सबसे बड़े कारण के रूप में भी ऑटोमोबाइल सेक्टर का गिरना माना जा रहा है.
देश भर में जहां ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी का दौर है, वहीं छत्तीसगढ़ सरकार दावा कर रही है कि प्रदेश में ऑटोमोबाइल सेक्टर नई ऊंचाइयों को छू रहा है. इस लेकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण को ट्वीट भी किया था. देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में गिरावट आने के बावजूद सीएम भूपेश बघेल ने इस क्षेत्र में स्थिति अच्छी होने का दावा किया है. उन्होंने इसका कारण प्रदेश सरकार की किसान हितकारी योजनाओं को बताया है.
ETV भारत की पड़ताल
ETV भारत ने प्रदेश सरकार के ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्रोथ के दावों की पड़ताल की और राजधानी के प्रमुख वाहन शोरूम और ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात कर जमीनी हकीकत जाने की कोशिश की.