नई दिल्ली: सरकार का प्रत्यक्ष कर मद में संग्रह अबतक 6 लाख करोड़ रुपये रहा है. यह संग्रह अभी वार्षिक 13.5 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य के 50 प्रतिशत से कम है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन पी सी मोदी ने प्रगति मैदान में करदाता लॉन्ज के उद्घाटन के बाद कहा कि बजट में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के प्रयास किये जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, "साल की शुरूआत में हमें 13.35 लाख करोड़ रुपये के कर संग्रह का लक्ष्य दिया गया था. इसमें से अबतक 6 लाख करोड़ रुपये जुटाये जा चुके हैं."
मोदी ने कहा कि करदाताओं को काटे गये कर की वापसी सुगमता से की जा रही है. पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले रिफंड 20 प्रतिशत बढ़ा है.