बेंगलुरु: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने कोविड-19 से प्रभावित कर्जदार ग्राहकों को कर्ज की मदद देने की घोषणा की है.
बैंक ने कहा कि केनरा ऋण समर्थन सुविधा के तहत लोगों की तात्कालिक जरूरतों मसलन सांविधिक बकाया, वेतन-मजदूरी-बिजली का बिल या किराया चुकाने के लिए तेजी से कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा.
बैंक ने कहा कि उसने कोविड-19 संकट शुरू होने के बाद से कृषि, स्वयं सहायता समूहों और खुदरा श्रेणियों को 4,300 करोड़ रुपये के करीब छह लाख ऋण मंजूर किए हैं. अपनी इस नई सुविधा के बारे में ग्राहकों को जानकारी देने के लिए बैंक एसएमएस, कॉल सेंटर, ई-मेल और व्यक्तिगत कॉल का इस्तेमाल कर रहा है.