दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोविड-19 से प्रभावित ग्राहकों को तात्कालिक जरूरतों के लिए ऋण उपलब्ध करा रहा है केनरा बैंक - कोविड 19

बैंक ने कहा कि केनरा ऋण समर्थन सुविधा के तहत लोगों की तात्कालिक जरूरतों मसलन सांविधिक बकाया, वेतन-मजदूरी-बिजली का बिल या किराया चुकाने के लिए तेजी से कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा.

कोविड 19 से प्रभावित कर्जदारों को राहत देने के लिए केनरा बैंक ने की ऋण सहायता की घोषणा
कोविड 19 से प्रभावित कर्जदारों को राहत देने के लिए केनरा बैंक ने की ऋण सहायता की घोषणा

By

Published : May 23, 2020, 12:57 PM IST

Updated : May 23, 2020, 2:17 PM IST

बेंगलुरु: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने कोविड-19 से प्रभावित कर्जदार ग्राहकों को कर्ज की मदद देने की घोषणा की है.

बैंक ने कहा कि केनरा ऋण समर्थन सुविधा के तहत लोगों की तात्कालिक जरूरतों मसलन सांविधिक बकाया, वेतन-मजदूरी-बिजली का बिल या किराया चुकाने के लिए तेजी से कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा.

बैंक ने कहा कि उसने कोविड-19 संकट शुरू होने के बाद से कृषि, स्वयं सहायता समूहों और खुदरा श्रेणियों को 4,300 करोड़ रुपये के करीब छह लाख ऋण मंजूर किए हैं. अपनी इस नई सुविधा के बारे में ग्राहकों को जानकारी देने के लिए बैंक एसएमएस, कॉल सेंटर, ई-मेल और व्यक्तिगत कॉल का इस्तेमाल कर रहा है.

ये भी पढ़ें:ब्रिटिश अदालत का अनिल अंबानी को चीन के तीन बैंकों को 71.7 करोड़ डॉलर का भुगतान करने का आदेश

बैंक ने कहा कि उसने मार्च, 2020 से आज की तारीख तक कंपनियों और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) क्षेत्र को 60,000 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर किया है.

केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल वी प्रभाकर ने कहा, "हमें भरोसा है कि एक बार लॉकडाउन पूरी तरह हटने के बाद हमें ग्राहक इन सुविधाओं का पूरी तरह लाभ उठा सकेंगे और अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकेंगे."

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 23, 2020, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details