नई दिल्ली: आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसका व्यक्तिगत ऋण कारोबार 2020-21 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर पिछले साल के 95 प्रतिशत के बराबर पहुंच गया. इसमें भी कारोबार में सबसे मजबूत वृद्धि दर सितंबर में रही है. यह कारोबार के कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर पहुंचने का संकेत है.
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर 2020 की अवधि में महीने दर महीने कारोबार में बेहतरी दर्ज की गयी है. कंपनी ने कहा कि इस दौरान ऋण आवेदनों में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत और ऋण आवेदन की मंजूरी में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी.