दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कारोबार विश्वास सूचकांक जून तिमाही में 40 प्रतिशत गिरा: एनसीएईआर सर्वेक्षण - कारोबार न्यूज

एनसीएईआर ने कहा कि बीसीआई कंपोजिट इंडेक्स की गणना लगभग 600 भारतीय कंपनियों की व्यापारिक धारणा के आधार पर की जाती है. यह सूचकांक 1991 से तैयार किया जा रहा है.

कारोबार विश्वास सूचकांक जून तिमाही में 40 प्रतिशत गिरा: एनसीएईआर सर्वेक्षण
कारोबार विश्वास सूचकांक जून तिमाही में 40 प्रतिशत गिरा: एनसीएईआर सर्वेक्षण

By

Published : Aug 7, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 10:54 PM IST

नई दिल्ली: एनसीएईआर का कारोबार विश्वास सूचकांक 2020-21 की पहली तिमाही में इससे पिछली तिमाही (मार्च, 2020) के 77.4 से 40.1 प्रतिशत गिरकर 46.4 पर आ गया. नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लाइड इकनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के एक सर्वेक्षण के अनुसार, जून 2020 की तिमाही में यह सालाना आधार पर 62 प्रतिशत गिर गया.

एनसीएईआर ने शुक्रवार को कहा, "यह अभी तक के एनसीएईआर के कारोबार अपेक्षा सर्वेक्षण के 113 दौर के इतिहास का सबसे निचला स्तर है."

इससे पहले तिमाही के आधार पर मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में सूचकांक में 30.4 प्रतिशत गिरावट आयी थी.

एनसीएईआर ने कहा कि बीसीआई कंपोजिट इंडेक्स की गणना लगभग 600 भारतीय कंपनियों की व्यापारिक धारणा के आधार पर की जाती है. यह सूचकांक 1991 से तैयार किया जा रहा है.

इस सर्वेक्षण में देश के चार क्षेत्रों के छह शहरों की कंपनियों की राय को शामिल किया जाता है. ये शहर उत्तरी क्षेत्र से दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी क्षेत्र से मुंबई और पुणे, पूर्वी क्षेत्र से कोलकाता तथा दक्षिणी क्षेत्र से बेंगलुरू और चेन्नई हैं.

हालांकि सर्वेक्षण में अगले छह महीने में आर्थिक परिस्थितियां बेहतर होने की उम्मीद रखने वाले लोगों का प्रतिशत मार्च तिमाही के 26.1 प्रतिशत से गिरकर जून तिमाही में 17.1 प्रतिशत पर आ गया. इसी तरह अगले छह महीने में कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार की उम्मीद रखने वाले लोगों का प्रतिशत इस दौरान 27.5 प्रतिशत से गिरकर 19.8 प्रतिशत पर आ गया.

ये भी पढ़ें:बैंकों को तेजी से कार्य करना चाहिए क्योंकि वेंटिलेटर पर हैं आधे एसएमई: एसएमई निकाय

श्रेणियों के हिसाब से टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद के लिये सूचकांक 38.2 प्रतिशत, गैर टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद के लिये 41.4 प्रतिशत, माध्यमिक वस्तुओं के लिये 60.3 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तुओं के लिये 30.7 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र के लिये 35.2 प्रतिशत कम हो गया.

इसी तरह प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के लिये व्यवसाय विश्वास सूचकांक इस दौरान 34.8 प्रतिशत कम हुआ. इसके अलावा पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के लिये यह 47.4 प्रतिशत और साझेदारी वाली व व्यक्तिगत स्वामित्व वाली कंपनियों के लिये यह 48.3 प्रतिशत नीचे आया.

बीईएस का राजनीतिक विश्वास सूचकांक भी मार्च तिमाही के 73.7 से गिरकर जून तिमाही में 63.1 पर आ गया. यह तिमाही के आधार पर 14.4 प्रतिशत और सालाना आधार पर 50.1 प्रतिशत कम हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 7, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details