दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कारोबार को लेकर आत्मविश्वास में 15 फीसदी की गिरावट: सरकार वित्त पोषित रिपोर्ट

एनसीएईआर के व्यावसायिक आत्मविश्वास सूचकांक (बीसीआई) 2019-20 की दूसरी तिमाही में 103.1 रहा जो इससे पिछली तिमाही की तुलना में 15.3 प्रतिशत कम है.

कारोबार को लेकर आत्मविश्वास में 15 फीसदी की गिरावट: सरकार वित्त पोषित रिपोर्ट

By

Published : Nov 12, 2019, 12:47 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 3:54 PM IST

नई दिल्ली: समूचे घरेलू उद्योग जगत में आगे के कारोबार को लेकर इकाइयों का भरोसा कम हुआ है. राजधानी के आर्थिक शोध संस्थान एनसीएईआर की सोमवार को जारी एक सर्वे रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.

एनसीएईआर के व्यावसायिक आत्मविश्वास सूचकांक (बीसीआई) 2019-20 की दूसरी तिमाही में 103.1 रहा जो इससे पिछली तिमाही की तुलना में 15.3 प्रतिशत कम है.

बीसीआई घरेलू उद्योग जगत में करोबार की स्थिति को लेकर आत्मविश्वास की कमजोरी का संकेतक है. इसकी तुलना पिछले साल इसी तिमाही से करें तो यह चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 22.5 प्रतिशत नीचे है.

शोध संस्थान 'नेशनल काउंसलि आफ एप्लायड एकोनामिक रिसर्च' ने अपने 110वें दौर के व्यावसायिक आत्मविश्वास सर्वे (बीईएस) के आधार पर एक बयान में कहा है, "आंकड़ा यह बताता है कि चारों तरफ कंपनियों का आत्मविश्वास घट रहा है."

ये भी पढ़ें:जीडीपी का आधार वर्ष बदलने का फैसला दो-तीन माह में: मुख्य सांख्यिकीविद

सितंबर 2019 को समाप्ति तिमाही के सर्व में 46.3 प्रतिशत इकाइयों ने कहा कि अगले छह महीने में कुल मिला कर आर्थिक स्थिति सुधरेगी. जून 2019 तिमाही के सर्वे में इस तरह का आत्मविश्वास जताने वाली इकाइयों का आंकड़ा 58.9 प्रतिशत था.

शोध संस्थान ने कहा, "वहीं कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार के बारे में सितंबर 2019 तिमाही में 39.3 प्रतिशत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी जबकि जून 2019 तिमाही में यह आंकड़ा 48.8 प्रतिशत था."

मौजूदा निवेश माहौल के छह महीने पहले के मुकाबले सकारात्मक होने के बारे में केवल 32.5 प्रतिशत इकाइयों की राय सकारात्मक रही. मौजूदा क्षमता उपयोग के अनुकूलतम स्तर से ऊपर या करीब होने के बारे में भी लोगों की अच्छी राय नहीं रही.

एनसीएईआर के बीईएस में सभी पांच क्षेत्रों गैर-टिकाऊ उपभोक्ता, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, पूंजीगत सामान तथा सेवाए में कारोबारी धारणा में गिरावट आयी. बीसीआई में शामिल इन क्षेत्रों में सितंबर तिमाही में इससे पूर्व तिमाही के मुकाबले क्रमश: दहाई अंकों...11.4 प्रतिशत, 11.4 प्रतिशत, 21.4 प्रतिशत, 18.3 प्रतिशत तथा 13.1 प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गयी.

Last Updated : Nov 12, 2019, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details