नई दिल्ली :संसद के बजट सत्र 2022 (Parliament budget session) का आज दूसरा दिन है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में (budget sitharaman lok sabha) वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया. बजट में टैक्स के नियम पर (budget taxation) वित्त मंत्रालय ने कोई बदलाव नहीं किया है. वित्त मंत्री ने एक पत्रकार के सवाल पर मजाकिया लहजे में कहा कि अगर लोग टैक्स बढ़ाने के प्रति आशंकित हैं, तो सरकार ने ऐसा नहीं किया है.
वित्त मंत्री से टैक्स रेट पर सवाल
दरअसल, लोक सभा में वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद एक पत्रकार ने वित्त मंत्री से सवाल किया कि टैक्स के मोर्चे पर इनकम टैक्स कम नहीं किया गया. कॉरपोरेट के टैक्स में कटौती की गई. ऐसा क्या हुआ कि आम जनता विशेष रूप से सैलरी क्लास को टैक्स में छूट नहीं दी गई है.
महामारी के दौरान टैक्स पर पीएम का आदेश
जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि अगर जनता को टैक्स बढ़ने की आशंका थी, तो सरकार ने ऐसा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी पीएम का आदेश था कि आर्थिक घाटा कितना भी हो, सरकार का मकसद पैसे कमाना नहीं है, इस बार भी ऐसा ही हुआ है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने अतिरिक्त आय के लिए टैक्स बढ़ाने की पहल नहीं की. इसलिए महामारी के दौरान डिमांड और सप्लाई जैसे चैलेंज को देखते हुए सरकार ने टैक्स से पैसे कमाने के बारे में नहीं सोचा.
जानिए, आम बजट 2022 में किस क्षेत्र को क्या मिला
- Budget 2022 : लोक सभा में सीतारमण का एलान- डिजिटल विश्वविद्यालय की होगी स्थापना
- budget health sector : स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए की गई नई घोषणाएं
- union budget railway : अगले तीन सालों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनों (railway budget 2022 new trains) को लाया जाएगा
- Budget MSME Sector : लघु उद्योग जगत को क्या मिला, जानिए
- budget agriculture sector : किसानों को MSP की सौगात
आम बजट की अन्य खबरें-
- आम-बजट : प्रक्रियाओं और आम शब्दावलियों को आसान भाषा में समझें
- budget expectations : मनरेगा जैसी योजनाओं की घोषणा की उम्मीद, रियल एस्टेट को भी मदद की आस
- eco survey ethanol : 302 करोड़ लीटर से अधिक आपूर्ति का अनुमान
- बजट 2022: 2 से 5 फीसद की कटौती होने पर 40% लोग नई आयकर व्यवस्था में जाने को तैयार
- ईटीवी भारत से बोले आर्थिक विशेषज्ञ आकाश जिंदल, 'सुपर रिच टैक्स' पर सरकार करे विचार