दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजट में मांग पक्ष से जुड़े मुद्दों को हल करने पर हो ध्यान : इंडिया रेटिंग

इंडिया रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में यह सिफारिश की गयी है. कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से ही सरकार का ध्यान आपूर्ति संबंधी दिक्कतों पर लगा हुआ है. कोरोना वायरस महामारी के चलते लगाये गये लॉकडाउन के बाद जून तिमाही में अर्भव्यवस्था में 23.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी.

By

Published : Jan 22, 2021, 5:38 PM IST

बजट में मांग पक्ष से जुड़े मुद्दों को हल करने पर हो ध्यान: इंडिया रेटिंग
बजट में मांग पक्ष से जुड़े मुद्दों को हल करने पर हो ध्यान: इंडिया रेटिंग

मुंबई :सरकार को आथिक गतिविधयों को सहारा देने के लिए आपूर्ति पक्ष की दिक्कतों पर ध्यान देने के बाद अब बजट में मांग संबंधी समस्याओं को दूर करने पर ध्यान देना चाहिये.

इंडिया रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में यह सिफारिश की गयी है. कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से ही सरकार का ध्यान आपूर्ति संबंधी दिक्कतों पर लगा हुआ है. कोरोना वायरस महामारी के चलते लगाये गये लॉकडाउन के बाद जून तिमाही में अर्भव्यवस्था में 23.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी.

हालांकि इसके बाद अर्थव्यवस्था में नाटकीय सुधार हुआ और सितंबर तिमाही में गिरावट 7.5 प्रतिशत तक सीमित रही. चालू वित्त वर्ष की अंतिम दो तिमाहियों में अर्थव्यवस्था के वृद्धि की राह पर लौट आने की उम्मीद की जा रही है.

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स के सुनील कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को एक नोट में कहा, "इससे पहले की पुनरुद्धार अपनी गति खो दे, समय आ गया है कि अब मांग पक्ष पर भी ध्यान दिया जाये. आपूर्ति पक्ष की दिक्कतें दूर करने में कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि अवरुद्ध आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त करना भी जरूरी है. लेकिन मांग की कमी सुधार की गति को बाधित कर सकती है."

सिन्हा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार व रिजर्व बैंक के उपायों से आपूर्ति पक्ष की समस्याएं दूर कर भी ली जाती हैं, वस्तुओं व सेवाओं की पर्याप्त मांग नहीं होने से मुश्किलें फिर से खड़ी हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें :187.3 गीगावाट के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंची बिजली की मांग : मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details