दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

budget for women : वित्त मंत्री ने आधी आबादी का रखा ध्यान, महिलाओं से जुड़ी कई घोषणाएं

आम बजट में महिलाओं (budget for women) से जुड़ी कई घोषणाएं की गई हैं. बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी (saksham anganwadis) और पोषण 2.0 के जरिए महिलाओं और बच्चों को एकीकृत लाभ प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति 'अमृत काल' के दौरान महिलाएं आधारित विकास की अग्रदूत (Nari Shakti harbinger of country's bright future) हैं.

budget for women
बजट महिलाओं से जुड़ी घोषणाएं

By

Published : Feb 1, 2022, 7:15 PM IST

नई दिल्ली :संसद के बजट सत्र 2022 (Parliament budget session) का आज दूसरा दिन है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में (budget sitharaman lok sabha) वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया. वित्त मंत्रालय ने बजट में महिलाओं से जुड़ी कई घोषणाएं (budget for women) की हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि युवा और महिलाओं को आजीविका गतिविधियों में समर्थ बनाने के लिए 1500 करोड़ रुपये का शुरुआती आवंटन किया जाएगा. आंगनवाड़ी से जुड़ी घोषणाओं में वित्त मंत्री ने कहा कि दो लाख आंगनवाड़ियों को सक्षम आंगनवाड़ियों (anganwadis upgradation to Saksham Anganwadis) में उन्‍नयन किया जाएगा.

PM-DevINE योजना के तहत आवंटित राशि का विवरण

संसद में निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 पेश करते हुए कहा कि नारी शक्ति की पहचान अमृत काल, यानी इंडिया @ 100 तक के 25 वर्ष लंबे अंतराल के दौरान देश के उज्ज्वल भविष्य और महिलाओं के नेतृत्व में विकास के अग्रदूत के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में इंडिया @ 100 के विजन का सूत्रपात किया था.

उन्होंने कहा कि नारी शक्ति के महत्व को स्वीकार करते हुए सरकार ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की योजनाओं को पुनर्जीवित किया गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि योजनाओं के पुनर्जीवित होने के बाद महिलाओं और बच्चों को समेकित लाभ मुहैया कराने के लिए तीन योजनाओं यथा मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 को हाल ही में प्रारंभ किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सक्षम आंगनवाड़ियां नई पीढ़ी की आंगनवाड़ियां हैं, जो बेहतर बुनियादी सुविधाओं और श्रव्य-दृश्य सहायता सामग्री, स्वच्छ ऊर्जा से सम्पन्न हैं तथा बच्चों के प्रारम्भिक विकास के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध करा रही हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री ने 2 लाख आंगनवाड़ियों को सक्षम आंगनवाड़ी के रुप में समुन्नत किए जाने की घोषणा भी की.

इसके अलावा प्राइम मिनिस्टर्स डेवलपमेंट इनीटिएटिव फॉर नॉर्थ ईस्ट रीजन '(PM-DevINE)' नामक नई योजना की घोषणा की गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि PM-DevINE योजना पूर्वोत्तर परिषद के माध्यम से कार्यान्वित की जाएगी. इस योजना के लिए आरंभिक तौर पर 1500 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की जाएगी.

उन्होंने कहा कि PM-DevINE के माध्यम से पीएम गतिशक्ति के अनुरूप पूर्वोत्तर की आवश्यकताओं के मुताबिक बुनियादी सुविधाओं तथा सामाजिक विकास से जुड़ी परियोजनाओं का वित्त पोषण किया जा सकेगा. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि इससे युवाओं और महिलाओं के लिए आजीविका से संबंधित क्रियाकलाप सुलभ हो सकेंगे.

वित्त मंत्री ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त अंतर को समाप्त किया जा सकेगा. उन्होंने स्पष्ट किया, PM-DevINE मौजूदा केंद्रीय और राज्य योजनाओं का विकल्प नहीं होगी. उन्होंने कहा कि यूं तो केंद्रीय मंत्रालय भी अपनी परियोजनाएं ला सकेंगे, लेकिन प्राथमिकता राज्यों द्वारा प्रस्तुत परियोजनाओं को दी जाएगी.

जानिए, आम बजट 2022 में किस क्षेत्र को क्या मिला

आम बजट की अन्य खबरें-

इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 को लोकसभा के पटल पर रखा था. इकोनॉमिक सर्वे में वित्त वर्ष 2021-22 में रियल टर्म में 9.2 प्रतिशत विकास दर का अनुमान लगाया गया है. वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी के 8.0-8.5 प्रतिशत की दर से विकसित होने का अनुमान है. अप्रैल-नवम्‍बर 2021 के दौरान पूंजी व्‍यय में सालाना आधार पर 13.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 31 दिसम्‍बर, 2021 तक विदेशी मुद्रा भंडार 633.6 बिलियन डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया है.

2021 के आम बजट में रेलवे
इससे पहले फरवरी 2021 के आम बजट में वित्त मंत्री ने कहा था कि रेलवे को वित्त वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ रुपये दिए गए. इनमें से 1,07,100 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए हैं. वित्त मंत्री ने कहा, रेलवे मालगाड़ियों के लिये अलग से बनाये गये विशेष गलियारों को बाजार पर चढ़ाएगी. इसके अलावा वित्त मंत्री ने शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन के लिए 18,000 करोड़ रुपये की योजना का भी एलान किया.

यह भी पढ़ें-बजट 2021-22 : रेलवे को मिले रिकॉर्ड ₹ 1,10,055 करोड़

शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन को मजबूती प्रदान करने का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने लोक सभा में कहा कि दिसंबर 2023 तक ब्रॉड गेज रेल पटरियों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण होगा. रेल मंत्री ने कहा था कि रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ रुपये मुहैया कराये जाएंगे जिसमें से 1,07,100 करोड़ रुपये 2021-22 में पूंजी व्यय के लिए निर्धारित होंगे.

यह भी पढ़ें-बजट के दिल में गांव-किसान, आय बढ़ाने पर जोर : पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details