नई दिल्ली :संसद के बजट सत्र 2022 (Parliament budget session) का आज दूसरा दिन है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में (budget sitharaman lok sabha) वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया. वित्त मंत्रालय ने बजट में महिलाओं से जुड़ी कई घोषणाएं (budget for women) की हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि युवा और महिलाओं को आजीविका गतिविधियों में समर्थ बनाने के लिए 1500 करोड़ रुपये का शुरुआती आवंटन किया जाएगा. आंगनवाड़ी से जुड़ी घोषणाओं में वित्त मंत्री ने कहा कि दो लाख आंगनवाड़ियों को सक्षम आंगनवाड़ियों (anganwadis upgradation to Saksham Anganwadis) में उन्नयन किया जाएगा.
संसद में निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 पेश करते हुए कहा कि नारी शक्ति की पहचान अमृत काल, यानी इंडिया @ 100 तक के 25 वर्ष लंबे अंतराल के दौरान देश के उज्ज्वल भविष्य और महिलाओं के नेतृत्व में विकास के अग्रदूत के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में इंडिया @ 100 के विजन का सूत्रपात किया था.
उन्होंने कहा कि नारी शक्ति के महत्व को स्वीकार करते हुए सरकार ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की योजनाओं को पुनर्जीवित किया गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि योजनाओं के पुनर्जीवित होने के बाद महिलाओं और बच्चों को समेकित लाभ मुहैया कराने के लिए तीन योजनाओं यथा मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 को हाल ही में प्रारंभ किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सक्षम आंगनवाड़ियां नई पीढ़ी की आंगनवाड़ियां हैं, जो बेहतर बुनियादी सुविधाओं और श्रव्य-दृश्य सहायता सामग्री, स्वच्छ ऊर्जा से सम्पन्न हैं तथा बच्चों के प्रारम्भिक विकास के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध करा रही हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री ने 2 लाख आंगनवाड़ियों को सक्षम आंगनवाड़ी के रुप में समुन्नत किए जाने की घोषणा भी की.
इसके अलावा प्राइम मिनिस्टर्स डेवलपमेंट इनीटिएटिव फॉर नॉर्थ ईस्ट रीजन '(PM-DevINE)' नामक नई योजना की घोषणा की गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि PM-DevINE योजना पूर्वोत्तर परिषद के माध्यम से कार्यान्वित की जाएगी. इस योजना के लिए आरंभिक तौर पर 1500 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की जाएगी.
उन्होंने कहा कि PM-DevINE के माध्यम से पीएम गतिशक्ति के अनुरूप पूर्वोत्तर की आवश्यकताओं के मुताबिक बुनियादी सुविधाओं तथा सामाजिक विकास से जुड़ी परियोजनाओं का वित्त पोषण किया जा सकेगा. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि इससे युवाओं और महिलाओं के लिए आजीविका से संबंधित क्रियाकलाप सुलभ हो सकेंगे.
वित्त मंत्री ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त अंतर को समाप्त किया जा सकेगा. उन्होंने स्पष्ट किया, PM-DevINE मौजूदा केंद्रीय और राज्य योजनाओं का विकल्प नहीं होगी. उन्होंने कहा कि यूं तो केंद्रीय मंत्रालय भी अपनी परियोजनाएं ला सकेंगे, लेकिन प्राथमिकता राज्यों द्वारा प्रस्तुत परियोजनाओं को दी जाएगी.