दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजट 2019: जानें कौन से उत्पाद करेंगे आपकी जेब ढीली, बजट में क्या हुआ सस्ता

बैट्री से चलने वाले वाहनों के कल-पुर्जे, कैमरा मॉडयूल, मोबाइल फोन के चार्जर और सेटअप बॉक्स पर कर में राहत दी गयी है.

By

Published : Jul 5, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Jul 5, 2019, 5:53 PM IST

बजट 2019: जानें कौन से उत्पाद करेंगे आपकी जेब ढीली, बजट में क्या हुआ सस्ता

नई दिल्ली: वर्ष 2019-20 के बजट में कर में वृद्धि के प्रस्तावों से पेट्रोल, डीजल, सोना, चांदी, सिगरेट और एसी महंगे होंगे. इसके विपरीत बैट्री से चलने वाले वाहनों के कल-पुर्जे, कैमरा मॉडयूल, मोबाइल फोन के चार्जर और सेटअप बॉक्स पर कर में राहत दी गयी है.

बजट से महंगे होने वाले प्रमुख उत्पाद हैं:

  • पेट्रोल और डीजल
  • सिगरेट, हुक्का और तंबाकू
  • सोना और चांदी
  • पूरी तरह आयातित कार (इंपोर्टेड कार)
  • स्पिल्ट एसी
  • लाउडस्पीकर
  • डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर
  • मैगजीन
  • रबर
  • टायर
  • स्टेनलेस स्टील
  • धातु के फर्नीचर
  • पीवीसी पाइप्स
  • एयर फिल्टर
  • आयातित किताबें
  • सीसीटीवी कैमरे
  • काजू गिरी
  • आयातित प्लास्टिक
  • साबुन के निर्माण में काम आने वाला कच्चा माल
  • विनाइल फ्लोरिंग
  • ऑप्टिकल फाइबर
  • सेरामिक टाइल और वाल टाइल्स
  • वाहनों के आयातित कल-पुर्जे
  • संगमरमर की पट्टियां

बजट से सस्ते होने वाले उत्पाद:

  • होम लोन
  • बैट्री से चलने वाले वाहनों के कल-पुर्जे
  • कैमरा मॉड्यूल और मोबाइल फोन के चार्जर
  • सेटअप बॉक्स
  • आयातित रक्षा उपकरण, जिनका निर्माण भारत में नहीं किया गया हो.

ये भी पढ़ें:बजट 2019: टैक्स स्लैब में मिडिल क्लास को कोई राहत नहीं

Last Updated : Jul 5, 2019, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details