नई दिल्ली: विकास की राह पर प्रगति की नीति आयोग की कसौटी पर पिछड़ा जिलों में छत्तीसगढ़ का बीजापुर को पहला स्थान दिया गया है. यह रैंकिंग आयोग ने फरवरी-जून, 2020 अवधि में हुए कामों के लिये जारी की गयी है.
नीति आयोग ने ट्विटर पर लिखा है, "मेघालय की रीभोई और उत्तर प्रदेश का बहराइच क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं."
आयोग की डेल्टा रैंकिंग 112 आकांक्षी जिलों में इस साल फरवरी-जून के दौरान स्वास्थ्य और पोषण तथा शिक्षा समेत छह विकासत्मक क्षेत्रों में हुई प्रगति के आधार पर की गयी है.