दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

यूबीआई, पीएनबी, ओबीसी के विलय के बाद बनने वाले बैंक का होगा नया नाम - Oriental Bank of Commerce

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा, "सरकार विलय के बाद बनने वाली इकाई के नये नाम और प्रतीक चिन्ह की घोषणा करेगा. यह एक अप्रैल 2020 से परिचालन में आएगा."

यूबीआई, पीएनबी, ओबीसी के विलय के बाद बनने वाले बैंक का होगा नया नाम
यूबीआई, पीएनबी, ओबीसी के विलय के बाद बनने वाले बैंक का होगा नया नाम

By

Published : Feb 7, 2020, 10:39 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:01 PM IST

कोलकाता: केंद्र पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स (ओबीसी) के विलय के बाद बनने वाली इकाई के लिये नया नाम और प्रतीक चिन्ह की घोषणा करेगा.

बैंक के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. नई इकाई भारतीय स्टेट बैंक के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा जिसका कुल व्यापार आकार 18 लाख करोड़ रुपये का होगा.

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा, "सरकार विलय के बाद बनने वाली इकाई के नये नाम और प्रतीक चिन्ह की घोषणा करेगा. यह एक अप्रैल 2020 से परिचालन में आएगा."

ये भी पढ़ें-कोरोनावायरस: चीन के छींक से वैश्विक अर्थव्यवस्था को हो सकता है जुखाम

उसने कहा कि नये बैंक की पहचान बनाने को लेकर प्रतीक चिन्ह (लोगो) काफी महत्वपूर्ण है. इस बारे में तीनों सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में उच्च स्तर पर चर्चा हुई है. अधिकारी ने कहा कि तीनों बैंकों ने प्रक्रियाओं के मानकीकृत बनाने और तालमेल बैठाने को लेकर 34 समितियां बनायी थी.

समितियों ने संबंधित निदेशक मंडलों को अपनी रिपोर्ट पहले ही सौंप दी है. उसने कहा, "प्रमुख बैंक पीएनबी ने परामर्शदाता ईवाई नियुक्त किया है जो मानकीकरण और तालमेल बैठाने को लेकर निगरानी करेगा. इसमें मानव संसाधन, साफ्टवेयर, उत्पाद और सेवाओं से जुड़े मामले शामिल हैं." अधिकारी के अनुसार विलय के बाद बनने वाली इकाई में संयुक्त रूप से कर्मचारियों की संख्या एक लाख होगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 29, 2020, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details