लंदन: बैंक ऑफ इंग्लैड ने कोरोना वायरस संकट का ब्रिटेन पर गहरा प्रभाव पड़ने की आशंका जतायी है. बैंक ने चेतावनी दी है कि 2020 की पहली छमाही में देश की अर्थव्यवस्था का आकार 30 प्रतिशत सिकुड़ सकता है.
बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने बृहस्पतिवार को अपनी मुख्य ब्याज दर को 0.1 प्रतिशत के स्तर पर अपरिवर्तित बनाए रखने का निर्णय किया. यह बैंक की न्यूनतम ब्याज दर है. साथ ही बैंक ने ब्रांड खरीद कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की भी घोषणा की.
ये भी पढ़ें-गैस लीक: वित्त मंत्री ने विशाखापट्टनम त्रासदी के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की