आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी मुफ्त स्वास्थ्य सुरक्षा योजना बनने की राह पर: जेटली
जेटली ने बताया कि 2.2 करोड़ लोगों को ई-कार्ड जारी किए जा चुके हैं और 14 लाख से अधिक लोगों का इलाज हो चुका है. यह दुनिया में सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के रूप में पेश की गई है. इसमें 60 प्रतिशत खर्च केंद्र और बाकी संबंधित राज्य सरकारें वहन करती हैं.
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) 5 महीने से कुछ ही अधिक समय में दुनिया की सबसे बड़ी मुफ्त स्वास्य सुरक्षा योजना बनने की ओर बढ़ चली है, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शुरू होने के बाद 5 महीने के कुछ ही अधिक समय में आयुषमान भारत दुनिया की सबसे बड़ी मुक्त स्वास्थ्य सुरक्षा योजना बनने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है.
जेटली ने बताया कि 2.2 करोड़ लोगों को ई-कार्ड जारी किए जा चुके हैं और 14 लाख से अधिक लोगों का इलाज हो चुका है. यह दुनिया में सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के रूप में पेश की गई है. इसमें 60 प्रतिशत खर्च केंद्र और बाकी संबंधित राज्य सरकारें वहन करती हैं.