नई दिल्ली: प्रति माह 32,800 रुपये यानी 437 डॉलर के औसत वेतन के साथ इस मामले में भारत का दुनिया भर के 106 देशों में 72वां स्थान रहा है. इस सूची में स्विट्जरलैंड शीर्ष पर है. पिकोडी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में यह सामने आया है.
डिस्काउंट कूपन प्रदान करने वाली अंतरराष्ट्रीय ई-वाणिज्य कंपनी पिकोडी डॉट कॉम के सर्वेक्षण के अनुसार, स्विट्जरलैंड 5,989 डॉलर यानी 4,49,000 रुपये के औसत मासिक वेतन के साथ शीर्ष पर है.
सूची में 2,700 रुपये यानी 36 डॉलर के औसत मासिक वेतन साथ क्यूबा सबसे नीचे है. सूची में स्विट्जरलैंड के बाद 3,00,900 रुपये (4,014 डॉलर के साथ) लक्जमबर्ग दूसरे और 2,64,900 रुपये (3,534 डॉलर) के औसत मासिक वेतन के साथ अमेरिका तीसरे स्थान पर है.
शीर्ष 10 देशों में डेनमार्क (3,515 डॉलर), सिंगापुर (3,414 डॉलर), ऑस्ट्रेलिया (3,333 डॉलर), कतर (3,232 डॉलर), नॉर्वे (3,174 डॉलर), हांगकांग (3,024 डॉलर) और आइसलैंड (2,844 डॉलर) शामिल हैं.